55 लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटने की आशंका

मृत मतदाताओं की संख्या 23 लाख 83 हजार 807

By SANDIP TIWARI | December 7, 2025 11:11 PM

मृत मतदाताओं की संख्या 23 लाख 83 हजार 807

कोलकाता. एसआइआर प्रकिया के दौरान राज्य में 55 लाख 45 हजार 167 मतदाताओं के नाम हटाये जाने की आशंका जतायी जा रही है. इनमें मृत मतदाताओं की संख्या 23 लाख 83 हजार 807 है. 10 लाख 50 हजार 973 वोटरों का कोई अता-पता नहीं है. 19 लाख 35 हजार 676 मतदाता स्थान बदल चुके हैं. एक से अधिक जगहों पर मतदाता सूची में नाम होनेवाले वोटरों की संख्या एक लाख 28 हजार 994 है. वहीं, एसआइआर काम खत्म करने के लिए बीएलओ के पास सिर्फ चार दिन बचे हैं. इसलिए डिजिटाइजेशन का काम भी जोरों पर चल रहा है.

जानकारी के अनुसार, अलीपुरदुआर, दक्षिण दिनाजपुर, पूर्व बर्दवान में 100 फीसदी डिजिटाइजेशन का काम पूरा हो चुका है. मृत और फर्जी वोटरों का नाम सूची में शामिल नहीं हो, इसके लिए एहतियात बरती जा रही है. बीएलओ, ईआरओ और डीईओ को सावधानीपूर्वक काम करने के लिए कहा गया है. मालूम रहे कि ड्राफ्ट लिस्ट 16 दिसंबर को और अंतिम मतदाता सूची 14 फरवरी को प्रकाशित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है