बंगाल में कोरोना संक्रमण के 372 नये मामले, एक दिन में 10 लोगों ने तोड़ा दम

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में महामारी लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के 372 नये मामले सामने आये हैं, जबकि एक दिन में 10 लोगों की मौत भी हुई है. इनमें से 5 लोग कोलकाता के रहने वाले थे.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 9, 2020 9:54 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में महामारी लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के 372 नये मामले सामने आये हैं, जबकि एक दिन में 10 लोगों की मौत भी हुई है. इनमें से 5 लोग कोलकाता के रहने वाले थे. राज्य स्वास्थ्य विभाग (Bengal health department) द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है.

बुलेटिन में दी गयी जानकारी के अनुसार, राज्य में अब तक 8,985 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 415 लोगों की मौत हो चुकी है. ज्ञात हो कि रविवार (07.06.2020) तक को- मोरबिडिटी से राज्य में 72 लोगों की मौत हुई थी. यानी ये लोग कोरोना सह अन्य बीमारियों से जूझ रहे थे.

Also Read: व्यापारियों का संगठन ‘कैट’ ने चीन के 3000 उत्पादों का किया बहिष्कार, देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में की पहल

मंगलवार (09.06.2020) को भी जारी किये गये गये बुलेटिन में को- मोरबिडिटी को सूची को हटा लिया गया है. यानी उक्त सभी 72 लोगों की मौत कोरोना से ही हुई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 155 लोग स्वस्थ हुए हैं. इन्हें लेकर अब तक 3,620 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

अब राज्य में कोरोना के संक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर 4,950 हो गयी है, जबकि पिछले 24 घंटे में 7,802 नमूने जांचे गये हैं. सोमवार (08.06.2020) को 9,024 नमूने जांचे गये हैं. इन्हें लेकर अब 2,87,900 नमूनों की जांच हो चुकी है. बुलेटिन में दी गयी जानकारी के अनुसार सोमवार तक 22,106 सरकारी कोंरेटिन सेंटर में थे, जबकि 1,56,943 होम कोंरेटिन में हैं.

निजाम पैलेस में सीबीआइ अधिकारी कोरोना से संक्रमित

दिल्ली के बाद कोलकाता में भी केंद्रीय जांच एजेंसी का दफ्तर कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक, महानगर के निजाम पैलेस में 14वीं और 15वीं मंजिल पर स्थित सीबीआइ (CBI) की एंटी करप्शन ब्रांच के दफ्तर में एक अधिकारी को कोरोना से संक्रमित पाया गया है. इसके बाद उनके संपर्क में आनेवाले 22 अन्य सीबीआइ अफसरों को होम कोरेंटिन में भेजा गया है.

Also Read: कोलकाता की मिठाई दुकानों में बिकेगा इम्यूनिटी बढ़ाने वाला ‘संदेश’

बताया जा रहा है कि ये सभी अफसर कुछ दिनों में किसी न किसी समय मीटिंग व अन्य काम की वजह से इस अधिकारी से मिले थे. इस कारण वे उनके संपर्क में आ गये थे. इन सभी अधिकारियों को चिह्नित कर उन्हें होम कोरेंटिन में रहने को कहा गया है.

सूत्रों का कहना है कि सीबीआइ के इस अधिकारी के परिवार के 5 सदस्यों से सैंपल लेकर उन्हें कोविड-19 टेस्ट के लिए भेजा गया है. इसके साथ ही निजाम पैलेस की 14वीं व 15वीं मंजिल स्थित सीबीआइ की एंटी करप्शन ब्रांच के दफ्तर को सील कर सैनिटाइज किया गया.

Posted By : Samir ranjan.

Next Article

Exit mobile version