सारधा घोटाला मामला : मतंग को 21 तक सीबीआइ हिरासत

कोलकाता : सरकारी एसएसकेएम अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह को रविवार को अलीपुर की विशेष अदालत में पेश किया गया. अदालत ने मतंग सिंह को 21 फरवरी तक सीबीआइ हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. सीबीआइ ने मतंग सिंह की हिरासत के लिए अदालत से गुहार लगायी थी. केंद्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 7:27 AM
कोलकाता : सरकारी एसएसकेएम अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह को रविवार को अलीपुर की विशेष अदालत में पेश किया गया. अदालत ने मतंग सिंह को 21 फरवरी तक सीबीआइ हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. सीबीआइ ने मतंग सिंह की हिरासत के लिए अदालत से गुहार लगायी थी. केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिवक्ता पार्थ सारथी दत्त ने कहा कि मतंग सारधा घोटाले में सीधे तौर पर जुड़े हैं.
उन्हें जब से गिरफ्तार किया गया है, वह ज्यादातर समय अस्पताल में थे. उनसे विस्तार से पूछताछ की जरूरत है, लिहाजा मतंग को सीबीआइ की हिरासत में भेजा जाये. वहीं बचाव पक्ष के अधिवक्ता सव्यसाची बनर्जी ने कहा कि मतंग को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद वह कुछ दिन तक सीबीआइ की हिरासत में रह चुके हैं. उन्हें फिर से सीबीआइ हिरासत में भेजने की आवश्यकता नहीं है. उनकी तबीयत ठीक नहीं है इसके कारण अदालत से आग्रह करता हूं कि उनके इलाज पर ध्यान दिया जाये.
दोनों पक्ष की बातों को सुनने के बाद अदालत ने मतंग को 21 फरवरी तक सीबीआइ हिरासत में भेजने का निर्देश दे दिया.
असम के पूर्व विधायक ने कागजात सौंपे
कोलकाता : असम के पूर्व विधायक हेमंत विश्वशर्मा ने रविवार को सारधा मामले में कुछ जरूरी कागजात सीबीआइ को सौंपे. विश्वशर्मा सॉल्टलेक स्थित सीबीआइ दफ्तर पहुंचे और कागजात अधिकारियों के हवाले कर दिया. जांच अधिकारियों से मिलने के बाद वह लौट गये. उन्होंने कहा कि मुझसे जो भी कागजात मांगे गये थे, मैंने सभी जमा दे दिये हैं. भविष्य में बुलाने पर वह फिर सीबीआइ की मदद के लिए आयेंगे. गौरतलब है कि सीबीआइ ने असम के पूर्व विधायक व एक चैनल के मालिक को सारधा मामले में जुड़ा पाया था. जिसके बाद उनसे कुछ कागजात मांगे गये थे.