चुंचुड़ा में 27 हजार से अधिक नाम कटे

मतदाता संख्या के लिहाज से चुंचुड़ा विधानसभा राज्य की सबसे बड़ी विधानसभा मानी जाती है. इस विधानसभा में कुल 361 बूथ हैं

By SANDIP TIWARI | December 16, 2025 11:13 PM

हुगली. मतदाता संख्या के लिहाज से चुंचुड़ा विधानसभा राज्य की सबसे बड़ी विधानसभा मानी जाती है. इस विधानसभा में कुल 361 बूथ हैं और पहले कुल मतदाता थे 3,16,835. विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के दौरान इनमें से 27,386 मतदाताओं के नाम सूची से हटाये गये हैं. प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार हटाए गये नामों में 11,290 मृत मतदाताओं के हैं, 8,388 मतदाता स्थानांतरित हो चुके हैं, जबकि 7,042 मतदाताओं का कोई पता नहीं चल पाया है. इस विषय पर चुंचुड़ा के विधायक असित मजूमदार ने कहा कि इसमें अस्वाभाविक कुछ भी नहीं है. कई मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है और कई अन्य स्थानों पर चले गये हैं. हालांकि यह सूची पूरी तरह प्रारंभिक है और विस्तृत जानकारी बाद में सामने आयेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी भी वैध मतदाता का नाम गलती से काटा गया है, तो इसका विरोध किया जायेगा.

विधायक ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि यदि एक भी वैध मतदाता का नाम सूची से हटाया गया, तो आंदोलन दिल्ली तक जायेगा. पार्टी एसआइआर के खिलाफ नहीं है, बल्कि कम समय में बिना पर्याप्त योजना के इसे लागू किये जाने के खिलाफ है.

तृणमूल कांग्रेस की ओर से ड्राफ्ट सूची प्रकाशित होने के बाद लोगों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क खोलने की घोषणा की गयी थी. पार्टी सूत्रों के अनुसार यह प्रक्रिया फिलहाल जारी है और मतदाताओं को जरूरी सहयोग दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है