भारतीय तटरक्षक बेड़े में शामिल हुआ अमृत कौर

कोलकाता/हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर के हल्दिया में स्थित भारतीय तटरक्षक बेड़े में तेज गश्ती जहाज (एफपीवी) ‘अमृत कौर’ को शामिल कर लिया गया है. इसके उपलक्ष्य में हल्दिया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व मेदिनीपुर के जिलाधिकारी पार्थ घोष व भारतीय तटरक्षक के अधिकारी मौजूद रहे. जानकारी के अनुसार ‘अमृत कौर’ का निर्माण जीआरएसइ ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 17, 2020 2:44 AM

कोलकाता/हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर के हल्दिया में स्थित भारतीय तटरक्षक बेड़े में तेज गश्ती जहाज (एफपीवी) ‘अमृत कौर’ को शामिल कर लिया गया है. इसके उपलक्ष्य में हल्दिया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व मेदिनीपुर के जिलाधिकारी पार्थ घोष व भारतीय तटरक्षक के अधिकारी मौजूद रहे.

जानकारी के अनुसार ‘अमृत कौर’ का निर्माण जीआरएसइ ने किया है, जो 12 जनवरी को कोलकाता में केंद्र सरकार के रक्षा सचिव डॉ अजय कुमार के हाथों कमीशन किया गया. अमृत कौर 49 मीटर लंबाई और 7.5 मीटर चौड़ाई वाला मध्यम श्रेणी का जहाज है, जो लगभग 308 टन का भार वहन कर सकता है. यह समुद्र में बचाव, गश्त व तस्करी विरोधी अभियान चलाने में सक्षम है.

Next Article

Exit mobile version