महिला के शव से आ रही थी दुर्गंध, पास में सोया था बेटा, बोला- अभी जिंदा है मां

कोलकाता : बहुचर्चित रॉबिंसन स्ट्रीट कांड की तरह ही विधाननगर के लेकटाउन में एक मामला सामने आया, जहां एक मकान में अपनी वृद्ध मां के सड़े-गले शव के पास ही बेटा सोया था. घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसी जब घर में जाकर देखे, तो दंग रह गये. महिला मृत हालत में फर्श पर पड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2019 8:28 AM

कोलकाता : बहुचर्चित रॉबिंसन स्ट्रीट कांड की तरह ही विधाननगर के लेकटाउन में एक मामला सामने आया, जहां एक मकान में अपनी वृद्ध मां के सड़े-गले शव के पास ही बेटा सोया था. घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसी जब घर में जाकर देखे, तो दंग रह गये. महिला मृत हालत में फर्श पर पड़ी थी. शव में कीड़े और चींटियां लग गयी थीं. वहीं, पास की खाट पर बेटा सोया हुआ था.

लोगों ने बेटे से मां के बारे में पूछा, तो उसने कहा कि मां अभी जिंदा है. इसके बाद ही लोगों ने पुलिस को खबर दी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बेटे को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक मृतका का नाम कमला देव बर्मन (75) है. वह अपने बेटे शुभ बर्मन के साथ लेकटाउन के तीन नंबर पल्ली श्री पल्ली में रहती थी.

शुभ कोई काम-धंधा नहीं करता था. दिनभर नशे में धुत रहता था. कमला के पति काशीपुर गन एंड शेल फैक्टरी में काम करते थे. उनकी मौत के बाद मिलनेवाले पेंशन से ही कमला किसी तरह अपना और बेटे का गुजारा करती थीं.