एनआरसी लागू होने के बाद घुसपैठिये को देश से बाहर निकला जायेगा : केंद्रीय मंत्री देवश्री

अजय विद्यार्थी, कोलकाता केंद्रीय महिला व बाल कल्याण राज्य मंत्री देवश्री चौधरी ने पश्चिम बंगाल में एनआरसी का समर्थन करते हुए साफ कहा कि राज्य से भारतीय आदि मुसलमानों को नहीं, वरन घुसपैठिये मुसलमानों को देश से बाहर किया जायेगा. ‘प्रभात खबर’ से बातचीत करते हुए सुश्री चौधरी ने कहा कि देश का विभाजन धर्म […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 21, 2019 6:33 PM

अजय विद्यार्थी, कोलकाता

केंद्रीय महिला व बाल कल्याण राज्य मंत्री देवश्री चौधरी ने पश्चिम बंगाल में एनआरसी का समर्थन करते हुए साफ कहा कि राज्य से भारतीय आदि मुसलमानों को नहीं, वरन घुसपैठिये मुसलमानों को देश से बाहर किया जायेगा. ‘प्रभात खबर’ से बातचीत करते हुए सुश्री चौधरी ने कहा कि देश का विभाजन धर्म के आधार पर हुआ था. विभाजन के पहले भी देश में काफी संख्या में मुसलमान रहते थे और आज भी रह रहे हैं.

उन्‍होंने कहा कि आदि युग से भारत में रहे मुसलमानों को एनआरसी के तहत देश से बाहर नहीं निकाला जायेगा, वरन देश की स्वतंत्रता के बाद पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान व वर्मा से आये घुसपैठिये मुसलमानों को देश से बाहर निकाला जायेगा. इसके साथ ही उन्होंने साफ कर दिया कि एनआरसी के तहत किसी भी हिंदू को देश से नहीं निकाल जायेगा, वरन अन्य देशों से आये हिंदुओ शरणार्थियों को शरण दी जायेगी. नागरिकता कानून के तहत उन्हें नागरिकता दी जायेगी.

उन्होंने कहा कि पूरे देश में लगभग दो करोड़ मुसलमान घुसपैठियओं का प्रवेश हो गया है. इनमें से एक करोड़ लगभग बंगाल में हैं. जो राज्य के लोगों के कल्याण की योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि विरोधी दल एनआरसी को लेकर अफवाह फैला रहे हैं तथा प्रत्येक दिन नयी कहानी गढ़ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version