पश्चिम बंगाल : डॉक्टरों ने ड्यूटी पर लौटने की ममता की अपील ठुकरायी

कोलकाता : कोलकाता में प्रदर्शनरत जूनियर डॉक्टरों ने शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अपील को ठुकरा दी और कहा कि इस गतिरोध को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री की ओर से कोई ईमानदार कदम नहीं उठाया गया. मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनरत जूनियर डॉक्टरों से अपना प्रदर्शन खत्म करने और ड्यूटी पर लौटने की अपील की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 15, 2019 10:33 PM

कोलकाता : कोलकाता में प्रदर्शनरत जूनियर डॉक्टरों ने शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अपील को ठुकरा दी और कहा कि इस गतिरोध को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री की ओर से कोई ईमानदार कदम नहीं उठाया गया. मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनरत जूनियर डॉक्टरों से अपना प्रदर्शन खत्म करने और ड्यूटी पर लौटने की अपील की थी.

प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से काम पर लौटने की मुख्यमंत्री की अपील के बाद जूनियर डॉक्टरों के संयुक्त मंच के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हमलोग ड्यूटी पर लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री की ओर से इसका (मौजूदा समस्या का) समाधान निकालने के लिये कोई ईमानदार पहल नहीं की गयी है.’

प्रदर्शनरत जूनियर डॉक्टरों ने बनर्जी के उस दावे को भी खारिज किया कि उनके कुछ सहकर्मी उनसे मिलने के लिए राज्य सचिवालय गये थे. उन्होंने कहा, ‘संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने जो कुछ भी कहा है उसमें कोई सच्चाई नहीं है. कोई भी जूनियर डॉक्टर उनसे मिलने के लिए नहीं गया था. वह दावा कर रही हैं कि हमलोग समाधान निकालने और बातचीत के खिलाफ हैं… लेकिन हम चाहते हैं कि वह नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज अस्पताल आयें और हमें सुनें तथा बीमार लोगों की सेवा के लिए जरूरी कदम उठायें.’

इससे पहले बनर्जी ने राज्य सचिवालय में मीडिया को संबोधित करते हुए दावा किया था कि कुछ जूनियर डॉक्टर उनसे मिलने के लिए सचिवालय आये थे. हालांकि वह पत्रकारों से बातचीत बीच में छोड़ कर चली गयी थीं.

Next Article

Exit mobile version