केवल बंगाल से संसद पहुंचीं तीन मुस्लिम महिलाएं

तीनों तृणमूल कांग्रेस की सांसद बशीरहाट से जीती हैं अभिनेत्री नूसरत जहां उलुबेड़िया से सजदा अहमद को मिली जीत आरामबाग से अपरूपा पोद्दार (आफरीन अली) हुई हैं निर्वाचित कोलकाता : पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव परिणाम कई मामलों में चौंकानेवाला रहा है. सबसे खास बात चुनाव में विजयी मुस्लिम महिलाओं को लेकर है. इस बार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 27, 2019 6:44 AM
  • तीनों तृणमूल कांग्रेस की सांसद
  • बशीरहाट से जीती हैं अभिनेत्री नूसरत जहां
  • उलुबेड़िया से सजदा अहमद को मिली जीत
  • आरामबाग से अपरूपा पोद्दार (आफरीन अली) हुई हैं निर्वाचित
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव परिणाम कई मामलों में चौंकानेवाला रहा है. सबसे खास बात चुनाव में विजयी मुस्लिम महिलाओं को लेकर है. इस बार पूरे देश से केवल तीन मुस्लिम महिलाएं संसद पहुंची हैं और तीनों की तीनों पश्चिम बंगाल की हैं.
दरअसल, 17वीं लोकसभा में 36 पार्टियों के 542 उम्मीदवार चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं. इनमें 27 मुस्लिम सांसद हैं. इसके अलावा 73 महिला सांसद हैं, जिनमें केवल तीन मुस्लिम हैं जो पश्चिम बंगाल की हैं. ये तीनों मुस्लिम महिला सांसद राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की हैं.
इनमें बांग्ला फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री नुसरत जहां बशीरहाट सीट से करीब साढ़े तीन लाख वोटों से चुनाव जीतकर पहली बार संसद पहुंची हैं. उनके अलावा सजदा अहमद और अपरुपा पोद्दार उर्फ आफरीन अली हैं. सजदा हावड़ा की उलुबेड़िया सीट से दूसरी बार जीती हैं, जबकि अपरूपा हुगली की आरामबाग सीट से जीतकर दूसरी बार सांसद चुनी गयी हैं.
आफरीन अली तो महज 1,142 वोटों से भाजपा उम्मीदवार को हराकर किसी तरह इस बार अपनी सीट बचाने में कामयाब रही हैं. सजदा अहमद ने 2.15 लाख वोटों से जीत हासिल की है. बंगाल से कुल छह मुस्लिम सांसद चुने गये हैं, जिसमें तीन महिला और तीन पुरुष हैं.
तीन पुरुष मुस्लिम सांसदों में जंगीपुर से तृणमूल के सांसद खलीलुर रहमान, मुर्शिदाबाद से सांसद अबू ताहिर खान और मालदा दक्षिण से कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज करने वाले अबू हासिम खान चौधरी शामिल हैं. पिछले 2014 के लोकसभा चुनाव में बंगाल से मुस्लिम समुदाय के आठ उम्मीदवार चुनकर संसद पहुंचे थे, जिनमें तीन महिलाएं थीं.

Next Article

Exit mobile version