683 कंपनियों के जवान रहेंगे मुस्तैद

कोलकाता : 12 मई को होनेवाले लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग की ओर से विशेष तैयारी की जा रही है. राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी संजय बसु ने इसी जानकारी दी. गौरतलब है कि छठे चरण का मतदान तमलुक, कांथी, घाटाल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा और विष्णुपुर लोकसभा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 9, 2019 1:10 AM

कोलकाता : 12 मई को होनेवाले लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग की ओर से विशेष तैयारी की जा रही है. राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी संजय बसु ने इसी जानकारी दी.

गौरतलब है कि छठे चरण का मतदान तमलुक, कांथी, घाटाल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा और विष्णुपुर लोकसभा केंद्रों के लिए होगा. श्री बसु ने बताया कि मतदान कई ऐसे स्थानों में भी होगा, जो द्वीप हैं. जलपथ होने की वजह से वहां परिवहन की समस्या होती है, इसलिए चुनाव के पूर्व ही विशेष तैयारी की जरूरत होती है.
इनमें अतिरिक्त इवीएम व वीवीपैट शामिल हैं. आयोग के पास पहले ही अतिरिक्त वीवीपैट है, इसके अलावा अतिरिक्त वीवीपैट मंगाये जा रहे हैं. छठे चरण में केंद्रीय बल की तादाद के संबंध में पूछे जाने पर श्री बसु ने कहा कि इस संबंध में अभी तक फैसला नहीं हो सका है. हालांकि आयोग के सूत्रों के मुताबिक छठे चरण में केंद्रीय बल की 683 कंपनी के जवान तैनात होंगे. हालांकि इसकी संख्या बढ़ सकती है.
आयोग कमोबेश सभी बूथों पर केंद्रीय बल की तैनाती की ओर नजर दे रहा है. मतदान के पूर्व ही केंद्रीय बल के जवानों का रूट मार्च कई इलाकों में हो रहा है. इसके अलावा आयोग झाड़ग्राम पर विशेष नजर दे रहा है. मतदान के 72 घंटे पहले ही बंगाल के साथ लगनेवाली झारखंड की सीमा को सील कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version