माकपा कार्यकर्ता का शव मिला, हत्या का आरोप तृणमूल समर्थकों पर

रात का खाना खाकर निकला था मछली मारने, सुबह मिला शव... कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के पाथर प्रतिमा थाना अंतर्गत लक्ष्मीनारायणपुर इलाके में बुधवार की सुबह एक माकपा कार्यकर्ता का रक्तरंजित शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी. मृतक का नाम अजय कुमार मंडल (52) है. हत्या का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2019 1:04 AM

रात का खाना खाकर निकला था मछली मारने, सुबह मिला शव

कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के पाथर प्रतिमा थाना अंतर्गत लक्ष्मीनारायणपुर इलाके में बुधवार की सुबह एक माकपा कार्यकर्ता का रक्तरंजित शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी. मृतक का नाम अजय कुमार मंडल (52) है. हत्या का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है. आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर मृतक के परिजनों और स्थानीय माकपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार सुबह पाथर प्रतिमा थाना के सामने धरना-प्रदर्शन किया.

मृतक की पत्नी नंदिता मंडल ने कहा कि मंगलवार को पाथरप्रतिमा ब्लॉक के भगतपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर माकपा कार्यकर्ताओं की बैठक थी. अजय भी उस बैठक में शामिल होने के लिये गये थे. बैठक समाप्त होने के बाद रात 10 बजे के करीब वह अपने घर पहुंचे और खाना खाने के बाद रोज की तरह घर से थोड़ी दूर खाल से मछली पकड़ने के लिए निकले थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे और बुधवार सुबह इलाके के एक नाले के पास उनका रक्तरंजित शव बरामद किया गया.

नंदिता ने तृणमूल पर अपने पति की हत्या का आरोप लगाया है. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया. हालांकि स्थानीय तृणमूल नेता संजय कुमार नायक तथा पाथर प्रतिमा ग्राम पंचायत के प्रधान ने माकपा के आरोपों को निराधार बताया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.