भाजपा सरकार ने सभी प्रमुख संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है : ममता बनर्जी
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंतरिक्ष में डीआरडीओ की हालिया उपलब्धि की घोषणा की ओर इशारा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने देश के सभी प्रमुख संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है.... रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 27 मार्च को […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंतरिक्ष में डीआरडीओ की हालिया उपलब्धि की घोषणा की ओर इशारा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने देश के सभी प्रमुख संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है.
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 27 मार्च को ‘डॉ एपीजे अब्दुल कलाम आइसलैंड लॉन्च कॉम्प्लेक्स’ में उपग्रह विरोधी मिसाइल ‘मिशन शक्ति’ का सफल परीक्षण किया था. इसी के साथ भारत अमेरिका, रूस और चीन के बाद यह विशेष शक्ति हासिल करने वाला चौथा देश बन गया था.
इसी ओर इशारा करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ‘भाजपा सरकार ने देशभर के प्रमुख संस्थानों पर कब्जा कर लिया है. यहां लोग डर में जी रहे हैं. उन्हें एक निरंकुश सरकार में स्वतंत्र रूप से बोलने का अधिकार नहीं है.’
