एसएससी के अनशनकारी अभ्यर्थियों की हालत बिगड़ी

कोलकाता : मेयो रोड पर भूख हड़ताल पर बैठे लगभग 400 एसएससी के अभ्यर्थियों की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. वे अपनी मांगों को लेकर गत 28 फरवरी से मेयो रोड पर भूख हड़ताल पर बैठे हैं. एसएससी के इन उम्मीदवारों का कहना है कि मंगलवार को राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 7, 2019 4:51 AM

कोलकाता : मेयो रोड पर भूख हड़ताल पर बैठे लगभग 400 एसएससी के अभ्यर्थियों की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. वे अपनी मांगों को लेकर गत 28 फरवरी से मेयो रोड पर भूख हड़ताल पर बैठे हैं. एसएससी के इन उम्मीदवारों का कहना है कि मंगलवार को राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी से भी विकास भवन में मुलाकात की गयी.

वहां एसएससी के चेयरमैन साैमित्र सरकार ने भी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ. मंत्री व चैयरमैन ने उनको अब तक कोई लिखित आश्वासन नहीं दिया है. कई अभ्यर्थी लिखित परीक्षा पास कर चुके हैं लेकिन स्कूल सर्विस कमीशन ने अब तक उनका नाम पैनल में शामिल नहीं किया है. अब तक कुल 11 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Next Article

Exit mobile version