युवा मोर्चा को शाह ने दिया निर्देश, निकालो बाइक रैली
कोलकाता : प्रदेश भाजपा के नेताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि शनिवार से परीक्षाओं के कारण माइक का प्रयोग बंद हो जायेगा. इसका मतलब यह नहीं कि भाजपा के कार्यकर्ता चुप होकर घरों में बैंठ जायें. इसके लिए उन्होंने प्रचार की रणनीति भी तय कर दी. उन्होंने […]
कोलकाता : प्रदेश भाजपा के नेताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि शनिवार से परीक्षाओं के कारण माइक का प्रयोग बंद हो जायेगा. इसका मतलब यह नहीं कि भाजपा के कार्यकर्ता चुप होकर घरों में बैंठ जायें. इसके लिए उन्होंने प्रचार की रणनीति भी तय कर दी. उन्होंने निर्देश दिया कि युवा मोर्चा की ओर से हर विधानसभा केंद्र में बाइक रैली निकाली जाये.
शाह के निर्देश पर भाजपा प्रदेश युवा मोर्चा ने दो मार्च को 294 विधानसभा केंद्रों में बाइक रैली निकालने का एलान किया है. इसके अलावा माध्यमिक की परीक्षा के दौरान भाजपा कार्यकर्ता जो बूथ स्तर पर हैं, उनको लोगों के घरों में व्यक्तिगत रूप से पहुंचने और उनसे मिलने को कहा गया है. इस पर सही तरीके से रपट लेने का निर्देश उन्होंने प्रदेश भाजपा के नेताओं को दिया है. 11 से 15 फरवरी तक बूथ स्तर तक लोगों से मिलने का काम पूरा कर लेने को कहा है.
