कोलकाता : भाजपा करना चाहती है कई सभाएं पर प्रशासन नहीं दे रहा हरी झंडी

कोलकाता : लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा युद्धस्तर पर हर गली, हर चौराहे पर सभा करना चाह रही है. केवल फरवरी महीने में ही वह यहां 50 बड़ी जनसभाएं केंद्रीय नेतृत्व की मौजूदगी में करना चाहती है.... इसके लिए दिल्ली और अन्य प्रदेश के नेताओं से तारीख भी मिल गयी है. लेकिन इन सभाओं के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2019 5:55 AM

कोलकाता : लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा युद्धस्तर पर हर गली, हर चौराहे पर सभा करना चाह रही है. केवल फरवरी महीने में ही वह यहां 50 बड़ी जनसभाएं केंद्रीय नेतृत्व की मौजूदगी में करना चाहती है.

इसके लिए दिल्ली और अन्य प्रदेश के नेताओं से तारीख भी मिल गयी है. लेकिन इन सभाओं के लिए प्रशासन से अनुमति से जिस तरह से असहयोग मिल रहा है, उसे देखते हुए लग रहा है कि भाजपा अपना लक्ष्य पूरा नहीं कर पायेगी.
खुद अमित शाह की सभा के लिए प्रशासन ने मंगलवार सुबह अनुमति दी. पांच फरवरी को फिर भाजपा पूर्व मेदिनीपुर के कांथी में अमित शाह की सभा करवाना चाहती है. लेकिन खबर है कि पूरे ब्लाॅक में हर मैदान को तृणमूल कांग्रेस ने बुक कर रखा है.
हालांकि दिलीप घोष और अमित शाह की जोड़ी ने अभी भी उम्मीद नहीं छोड़ी है. मंगलवार की सभा के लिए भाजपा ने 15 किसानों को मुआवजा देकर उनकी जमीन पर सभा की. अगर सभा हो भी रही है, तो लौट रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं. ऐसे में भाजपा इसे बड़ा मुद्दा बनाकर जनता के पास जाना चाहती है.