कोलकाता : पहले भिगोयेगी बारिश, फिर बढ़ेगी कनकनी

कोलकाता : पिछले 24 घंटों के दौरान, दक्षिणी और गंगीय पश्चिम बंगाल के अधिकांश हिस्सों में सर्द मौसम की स्थिति बनी हुई है. इसके अलावा, पिछले 24 घंटों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में मध्यम से घना कोहरा छाया हुआ है. महानगर में मुख्य रूप से आसमान में बादल छाये हुए हैं. हालांकि, उप-हिमालयी पश्चिम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 28, 2019 3:21 AM

कोलकाता : पिछले 24 घंटों के दौरान, दक्षिणी और गंगीय पश्चिम बंगाल के अधिकांश हिस्सों में सर्द मौसम की स्थिति बनी हुई है. इसके अलावा, पिछले 24 घंटों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में मध्यम से घना कोहरा छाया हुआ है. महानगर में मुख्य रूप से आसमान में बादल छाये हुए हैं.

हालांकि, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हुई. बारिश का कारण ऊपरी हवा का दबाव है, जो बिहार से कर्नाटक तक व झारखंड में देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही, सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ तिब्बत क्षेत्र में घूम रहा है. सोमवार को उप-हिमालयी और गंगा तटीय क्षेत्र पश्चिम बंगाल के अलग-अलग स्थान जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी, कूचबिहार, न्यूजलपाईगुड़ी, शांतिनिकेतन और बर्दवान जैसी जगहों पर बारिश और गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी देखी जा सकती है

. हालांकि 24 घंटों के बाद, राज्य में ठंडी हवाएं चलनी शुरू हो जायेंगी. इससे राज्य के तापमान में लगभग दो से तीन डिग्री की गिरावट हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version