#UnitedIndiaRally में बोले हेमंत, भाजपा को देश की सत्ता से उखाड़ फेंकना है

कोलकाता : ममता दी के #UnitedIndiaRally रैली में पहुंचे झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा को देश से उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है. उन्होंने विपक्षी दलों से अपील की कि अगले लोकसभा चुनाव में वे ‘‘सांप्रदायिक’ पार्टी को ‘‘करारा’ जवाब दें. पश्चिम बंगाल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 19, 2019 2:03 PM


कोलकाता :
ममता दी के #UnitedIndiaRally रैली में पहुंचे झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा को देश से उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है. उन्होंने विपक्षी दलों से अपील की कि अगले लोकसभा चुनाव में वे ‘‘सांप्रदायिक’ पार्टी को ‘‘करारा’ जवाब दें.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मेजबानी में विशाल संयुक्त विपक्षी रैली में सोरेन ने कहा कि जिस तरह से भाजपा देश को चला रही है उससे देश में ‘‘हिंसा और अशांति का माहौल’ पैदा हो गया है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम सभी विपक्षी दलों को सांप्रदायिक ताकतों का माकूल जवाब देना होगा… हमें भाजपा को ना सिर्फ केंद्र से उखाड़ फेंकना होगा बल्कि उसे राज्यों से भी हटाना होगा.’ उन्होंने कहा, ‘‘आप देख रहे हैं, यहां विपक्ष के कई नेता हैं…

‘United India’ Rally LIVE : मंच पर 22 दल, एक-एक करके कर रहे हैं मोदी सरकार पर वार

यह सिर्फ देश में मौजूदा राजनीतिक स्थिति के कारण हो रहा है कि किस तरह से सांप्रदायिक ताकतें पांव पसार रही हैं. किस तरह से भाजपा देश और राज्यों को चलाने की कोशिश कर रही है. मेरा मानना है कि यह देश के लिए बहुत खतरनाक स्थिति है.’ आदिवासी बहुल झारखंड का संदर्भ देते हुए सोरेन ने कहा कि सत्ताधारी भाजपा आदिवासियों के खिलाफ काम कर रही है और ‘‘हमें इससे छुटकारा पाना ही होगा.’

Next Article

Exit mobile version