भाजपा ने लगाया तृणमूल पर धार्मिक आधार पर बांटने का आरोप

कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने बुधवार को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर अपने वोट बैंक के लिए महोत्सवों के दौरान धन देकर धार्मिक आधार पर राज्य के लोगों को बांटने का प्रयास करने का आरोप लगाया. राज्य की दुर्गा पूजा समितियों को 10 हजार से 28 हजार रुपये देने की मुख्यमंत्री ममता […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 11, 2018 5:13 AM
कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने बुधवार को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर अपने वोट बैंक के लिए महोत्सवों के दौरान धन देकर धार्मिक आधार पर राज्य के लोगों को बांटने का प्रयास करने का आरोप लगाया. राज्य की दुर्गा पूजा समितियों को 10 हजार से 28 हजार रुपये देने की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार ने इससे पहले इमामों को धन बांटा था.
घोष ने दावा किया कि जब उन्हें ‘हिन्दुओं के गुस्से’ का सामना करना पड़ा तो उन्होंने दुर्गा पूजा समितियों को धन देने का फैसला किया. उन्होंने कहा, ‘शुरू से ही, तृणमूल कांग्रेस सरकार अपना वोट बैंक साधने के लिए धार्मिक आधार पर राज्य के लोगों को बांटने का प्रयास कर रही है.’
घोष ने सवाल किया कि हिन्दुओं को दुर्गा पूजा मनाने के लिए तृणमूल से वित्तीय सहायता की जरूरत नहीं है, अगर राज्य सरकार हिन्दुओं के दुर्गा पूजा मनाने को लेकर इतनी चिंतित है तो उसने पिछले वर्षों में वित्तीय लाभ क्यों नहीं दिया.’ उन्होंने दावा किया कि बीते दो वर्षों में राज्य सरकार ने विजयदशमी पर दुर्गा मूर्ति विसर्जन ‘रोकने का प्रयास’ किया था, क्योंकि यह उत्सव और मुहर्रम संयोग से एक ही दिन पड़ा था.

Next Article

Exit mobile version