पश्चिम बंगाल में कहां बस में लावारिस बैग में मिले 57 लाख रुपये…

तेहट्टा (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में चपरा थाना क्षेत्र के एक इलाके में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को एक बस से 88,200 डॉलर नकद मिले. एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ के जवानों ने बस को रोका. बस में से करीब 57 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 14, 2017 10:14 AM

तेहट्टा (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में चपरा थाना क्षेत्र के एक इलाके में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को एक बस से 88,200 डॉलर नकद मिले.

एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ के जवानों ने बस को रोका. बस में से करीब 57 लाख रुपये बरामद किये, जो एक लावारिस बैग में रखे थे. यह रकम 100-100 डॉलर के नोटों की सूरत में थी.

उन्होंने बताया कि जब्त नोट तेहट्टा के सीमा शुल्क अधीक्षक शेखर कुमार दास को सौंप दिये गये हैं. इस संबंध में सात लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version