रेप पर विवादित बयान देने वालीं रूपा गांगुली का रहा है विवादों से नाता
रेप पर विवादित बयान देकर भाजपा नेता और बांग्ला फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रूपा गांगुली ने अपने लिए मुसीबत मोल ली है. रूपा गांगुली ने यह बयान दिया है कि बंगाल में अगर कोई लड़की अकेली आये और रहना चाहे तो उसके साथ 15 दिनों के अंदर रेप की घटना हो जायेगी. इस बयान के […]
रेप पर विवादित बयान देकर भाजपा नेता और बांग्ला फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रूपा गांगुली ने अपने लिए मुसीबत मोल ली है. रूपा गांगुली ने यह बयान दिया है कि बंगाल में अगर कोई लड़की अकेली आये और रहना चाहे तो उसके साथ 15 दिनों के अंदर रेप की घटना हो जायेगी. इस बयान के बाद रूपा गांगुली टीएमसी नेताओं के निशाने पर हैं. तृणमूल कांग्रेस के नेता सोवनदेब चट्टोपाध्याय ने रूपा गांगुली से यह पूछा है कि अगर बंगाल महिलाओं के लिए इतना ही असुरक्षित है तो वे बतायें कि उनका बंगाल में कितनी बार रेप हुआ है? सोवनदेब के इस बयान के बाद रूपा गांगुली ने कहा कि वे सीनियर नेता हैं, लेकिन उन्होंने समझा नहीं कि मैं कहना क्या चाहती हूं, लेकिन क्या वे सच से मुंह मोड़ सकते हैं? रूपा गांगुली अपने बयान के बाद विवादों में आ गयीं हैं, इससे पहले भी रूपा का नाम विवादों में रहा है, जिनमें से प्रमुख है उनका और उनके लिव-इन साथी दिवेंदु मुखर्जी का प्रेमसंबंध और फिर ब्रेकअप.
