रेप पर विवादित बयान देने वालीं रूपा गांगुली का रहा है विवादों से नाता

रेप पर विवादित बयान देकर भाजपा नेता और बांग्ला फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रूपा गांगुली ने अपने लिए मुसीबत मोल ली है. रूपा गांगुली ने यह बयान दिया है कि बंगाल में अगर कोई लड़की अकेली आये और रहना चाहे तो उसके साथ 15 दिनों के अंदर रेप की घटना हो जायेगी. इस बयान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2017 5:22 PM

रेप पर विवादित बयान देकर भाजपा नेता और बांग्ला फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रूपा गांगुली ने अपने लिए मुसीबत मोल ली है. रूपा गांगुली ने यह बयान दिया है कि बंगाल में अगर कोई लड़की अकेली आये और रहना चाहे तो उसके साथ 15 दिनों के अंदर रेप की घटना हो जायेगी. इस बयान के बाद रूपा गांगुली टीएमसी नेताओं के निशाने पर हैं. तृणमूल कांग्रेस के नेता सोवनदेब चट्टोपाध्याय ने रूपा गांगुली से यह पूछा है कि अगर बंगाल महिलाओं के लिए इतना ही असुरक्षित है तो वे बतायें कि उनका बंगाल में कितनी बार रेप हुआ है? सोवनदेब के इस बयान के बाद रूपा गांगुली ने कहा कि वे सीनियर नेता हैं, लेकिन उन्होंने समझा नहीं कि मैं कहना क्या चाहती हूं, लेकिन क्या वे सच से मुंह मोड़ सकते हैं? रूपा गांगुली अपने बयान के बाद विवादों में आ गयीं हैं, इससे पहले भी रूपा का नाम विवादों में रहा है, जिनमें से प्रमुख है उनका और उनके लिव-इन साथी दिवेंदु मुखर्जी का प्रेमसंबंध और फिर ब्रेकअप.

रूपा गांगुली का 11 साल छोटे दिवेंदु मुखर्जी से था प्रेमसंबंध
रूपा गांगुली जब अपने कैरियर के पीक पर थीं, तो उनका लिव-इन रिलेशन अपने से लगभग 11 साल छोटे युवक दिवेंदु से था. मुंबई और कोलकाता में भी दोनों साथ रहे. बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया और दिवेंदु ने बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री स्वास्तिका का हाथ थाम लिया. रूपा गांगुली ने भी ध्रुव मुखर्जी से शादी कर ली. ब्रेकअप के बाद रूपा गांगुली ने कहा था कि उन्होंने अपना समय दिवेंदु के पीछे बर्बाद किया. दिवेंदु पर यह आरोप भी लगे कि उन्होंने सीढ़ी की तरह रूपा गांगुली का इस्तेमाल किया और स्टारडम मिलने के बाद उनका साथ छोड़ दिया. हालांकि दिवेंदु इन आरोपों को खारिज करते हैं, उनका कहना है कि जब दो लोग रिश्ते में होते हैं तो दोनों एक दूसरे के लिए बहुत कुछ करते हैं. रूपा ने मेरे लिए किया मैंने उसके लिए किया.