दार्जिलिंग : तनावपूर्ण माहौल में मुख्यमंत्री का मार्निंग वॉक

– गोजमुमो कार्यालय के सामने से होकर गुजरीं दार्जिलिंग : पहाड़ पर पसरे तनाव के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मार्निंग वॉक के लिए सरकारी अतिथिगृह रिचमाउंड हिल से बाहर निकलीं. मुख्यमंत्री शुक्रवार को सुबह करीब आठ बजे टहलने निकलीं और मॉल रोड के चौरस्ता पहुंचीं.... यहां से लेबुंग कार्ड रोड होते हुए वह सिंहमारी स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2017 6:31 PM

– गोजमुमो कार्यालय के सामने से होकर गुजरीं

दार्जिलिंग : पहाड़ पर पसरे तनाव के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मार्निंग वॉक के लिए सरकारी अतिथिगृह रिचमाउंड हिल से बाहर निकलीं. मुख्यमंत्री शुक्रवार को सुबह करीब आठ बजे टहलने निकलीं और मॉल रोड के चौरस्ता पहुंचीं.

यहां से लेबुंग कार्ड रोड होते हुए वह सिंहमारी स्थित गोजमुमो केंद्रीय कार्यालय के सामने से गुजरीं. इसके बाद जू रोड होकर शहर की ओर लौट गयीं. इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे.