30सी व 30सी/1 रूट की बसों का परिचालन ठप, यात्री हुए परेशान
राजारहाट के हथियारा से बाबूघाट जाने वाली 30सी और 30सी/1 रूट की बसों का परिचालन रविवार को पूरी तरह से ठप रहा, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
बस चालकों-कंडक्टरों को दी गयी धमकी विरोध में चालकों ने बस चलाना किया बंद
संवाददाता, कोलकाताराजारहाट के हथियारा से बाबूघाट जाने वाली 30सी और 30सी/1 रूट की बसों का परिचालन रविवार को पूरी तरह से ठप रहा, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. साल की शुरुआत में ही इन महत्वपूर्ण रूटों पर बसें नहीं चलने से आम लोगों की दिक्कतें और बढ़ गयी हैं.बस चालकों और कंडक्टरों का आरोप है कि कुछ स्थानीय युवकों ने बसें खड़ी करने पर तोड़फोड़ करने और आग लगाने की धमकी दी है. इसके अलावा चालकों और कंडक्टरों के साथ मारपीट की धमकी भी दी गयी है. इन धमकियों के विरोध में बस मालिकों और कर्मचारियों ने शनिवार से ही बसों का परिचालन बंद कर दिया है.जानकारी के अनुसार, 30सी और 30सी/1 दोनों रूट की बसें बेहद महत्वपूर्ण हैं और हजारों यात्री रोजाना इन पर निर्भर रहते हैं. रविवार को बसें लाइन में खड़ी रहीं, लेकिन परिचालन नहीं हुआ, जिससे यात्रियों को वैकल्पिक साधनों का सहारा लेना पड़ा.बताया गया है कि 30सी रूट की बस हथियारा से बाबूघाट तक लेकटाउन, आरजी कर अस्पताल, श्यामबाजार, चित्तरंजन एवेन्यू और धर्मतला होती हुई जाती है. वहीं, 30सी/1 रूट की बस हथियारा से बाबूघाट तक उल्टोडांगा, खन्ना, सियालदह और धर्मतला के रास्ते जाती है.बस मालिक और 30सी बस रूट के सचिव अभिजीत घोष ने बताया कि इलाके में सड़कों पर ईंट, रेत और पत्थर का कारोबार चल रहा है. लेकिन बसें खड़ीं करने पर आपत्ति जतायी जा रही है. उन्हीं लोगों की ओर से बसों में तोड़फोड़ और आग लगाने की धमकी दी गयी है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जानकारी प्रशासन को दे दी गयी है और अब प्रशासन की कार्रवाई पर नजर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
