बिना सोच-विचार किये कोलकाता पुलिस ने लिया फैसला : राज्यपाल

राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कोलकाता पुलिस द्वारा महानगर के कुछ क्षेत्रों में धारा 144 लागू करने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोलकाता पुलिस का यह फैसला विवेकहीन तरीके से लिया गया है.

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 1:35 AM

महानगर के कुछ इलाकोें में धारा 144 लगाने का मामला

कोलकाता. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कोलकाता पुलिस द्वारा महानगर के कुछ क्षेत्रों में धारा 144 लागू करने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोलकाता पुलिस का यह फैसला विवेकहीन तरीके से लिया गया है. इस फैसले से आम जनता की स्वाधीनता को खतरे में डाला गया है. राजभवन की ओर से शनिवार को राज्यपाल का बयान जारी कर कहा गया है कि कोलकाता पुलिस के संबंधित अधिकारियों ने यह फैसला लेने से पहले कोई सोच विचार नहीं किया. बिना किसी उपयुक्त कारण के धारा 144 लागू करना निःसंदेह रूप से आम जनता की स्वतंत्रता को खतरे में डालना है. इसलिए अपनी इच्छानुसार कोई इस प्रकार का निर्देश जारी नहीं कर सकता. बिना सोचे- विचारे इस प्रकार के महत्वपूर्ण निर्देश को रूटीन कार्यक्रम के रूप में दर्शाया गया है. यह संबंधित अधिकारी की विवेकहीनता को दर्शाता है. राज्यपाल ने कोलकाता पुलिस द्वारा जारी निर्देश पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि कोलकाता पुलिस को इस पर विचार करना चाहिए था. साथ ही इस निर्णय को काउंसिल ऑफ मिनिस्टर के समक्ष भी पेश किया जाना चाहिए था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version