Kolkata Metro : कोलकाता मेट्रो की अनूठी पहल, अब रात 11 बजे भी लोग कर पाएंगे मेट्रो की सवारी

Kolkata Metro : शनिवार और रविवार को छोड़कर सप्ताह के अन्य सभी दिनों में आखिरी मेट्रो रात 11 बजे कवि सुभाष और दमदम से रवाना होगी. यह स्पेशल मेट्रो रास्ते में सभी स्टेशनों पर रुकेगी. इस मेट्रो के मौके पर हर स्टेशन पर यात्रियों के लिए एक काउंटर खोला जाएगा जहां से यात्री कार्ड या टोकन ले सकेंगे.

By Shinki Singh | May 24, 2024 4:01 PM

Kolkata Metro : पश्चिम बंगाल में अब यात्रियों को आखिरी मेट्रो पकड़ने के लिए दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. अब कोलकाता मेट्रो (Kolkata Metro) की सेवा समय की अवधि बढ़ाने का फैसला किया गया है. अब से रात 11 बजे भी लोगों को असानी से मेट्रो मिलेगी. यह विशेष मेट्रो सेवा ट्रायल के तौर पर शुक्रवार यानी आज से शुरू की जा रही है. कहने की जरूरत नहीं है कि कोलकाता मेट्रो के इस फैसले से रात में ऑफिस लौटने वाले यात्रियों को कितना फायदा होगा.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/WhatsApp-Video-2024-05-24-at-14.39.44.mp4

शुक्रवार यानि की आज रात से चलेगी मेट्रो

कोलकाता मेट्रो के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ब्लू लाइन पर यह विशेष मेट्रो सेवा ट्रायल पर शुक्रवार यानी 24 तारीख से शुरू की जा रही है. शनिवार और रविवार को छोड़कर सप्ताह के अन्य सभी दिनों में आखिरी मेट्रो रात 11 बजे कवि सुभाष और दमदम से रवाना होगी. यह स्पेशल मेट्रो रास्ते में सभी स्टेशनों पर रुकेगी. इस मेट्रो के मौके पर हर स्टेशन पर यात्रियों के लिए एक काउंटर खोला जाएगा जहां से यात्री कार्ड या टोकन ले सकेंगे. फिलहाल ये मेट्रो ट्रायल तौर पर चल रही है लेकिन जानकारी है कि जल्द ही इसे पूरी तरह से लॉन्च किया जाएगा.

ममता बनर्जी के खिलाफ लड़ेंगे, तो पलटवार को तैयार रहना होगा : अर्जुन

कलकत्ता हाई कोर्ट में मेट्रो की समय बढ़ाने के लिये दायर हुई थी याचिका

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कलकत्ता हाई कोर्ट ने मेट्रो रेल से आखिरी मेट्रो का समय बढ़ाने पर विचार करने को कहा था. ऑफिस यात्रियों को ध्यान में रखते हुए रात में भी मेट्रो सेवा चलाने की गुहार लगाते हुए हाई कोर्ट में केस दायर किया गया था. याचिकाकर्ता की याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम ने कहा, ‘यह बेहद जरूरी याचिका है. यात्रियों के हित में मेट्रो को इस पर विचार करना होगा. आखिरकार मेट्रो अधिकारियों ने रात में मेट्रो परिसेवा की समय बढाने पर विशेष जोर दिया है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ओबीसी प्रमाणपत्र मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश को शीर्ष अदालत में देंगी चुनौती

Next Article

Exit mobile version