खड़गपुर रेलवे स्क्रैप और गोपगड़ के जंगल में लगी आग

खड़गपुर शहर के वर्कशॉप के भूसीगेट डंपिंग यार्ड में रेलवे के स्क्रैप में अचानक आग लग गयी

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 1:14 AM

खड़गपुर. खड़गपुर शहर के वर्कशॉप के भूसीगेट डंपिंग यार्ड में रेलवे के स्क्रैप में अचानक आग लग गयी. वहीं, दूसरी ओर मेदिनीपुर से सटे गोपगड़ जंगल के स्पीनिंग व्हील एरिया में आग लग जाने से कई कीमती पेड़ जल गये. गोपगड़ के स्पीनिंग व्हील एरिया में अचानक आग लग जाने से इलाके में अफरा तफरी मच गयी. दमकल कर्मियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. वहीं, खड़गपुर शहर के वर्कशॉप के भूसीगेट के डंपिंग यार्ड में मौजूद स्क्रैप में आग लग जाने से रेल कर्मियों में दहशत फैल गयी. घटना की जानकारी पाकर दमकल का एक इंजन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया. दोनों स्थानों पर आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है