आतंकी संगठन के सदस्य हबीबुल्लाह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

आरोपी मोहम्मद हबीबुल्लाह मानकर कॉलेज में कंप्यूटर साइंस का छात्र है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 1:17 AM

दुर्गापुर. बांग्लादेश के प्रतिबंधित संगठन से जुड़े होने के आरोप में बीते 22 जून को कांकसा थाना क्षेत्र के पानागढ़ मीरपाड़ा से गिरफ्तार मोहम्मद हबीबुल्लाह की रिमांड समाप्त होने के बाद रविवार को राज्य एसटीएफ ने उसे दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया. जहां सुनवाई के बाद उसे 14 दिनों के लिए जेल हिरासत में भेज दिया गया. आरोपी मोहम्मद हबीबुल्लाह मानकर कॉलेज में कंप्यूटर साइंस का छात्र है. मो हबीबुल्लाह पानागढ़ के मीरपाड़ा इलाका में रहता है. उसके पिता पेशे से ड्राइवर हैं. हबीबुल्लाह के गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ की टीम ने नवद्वीप से हेरज शेख और बेंगलुरु से अनवर शेख नामक युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. फिलहाल इस मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपी रिमांड पर हैं. जिन्हें जल्द दुर्गापुर अदालत में पेश किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है