निमतला घाट पर गंगा आरती का भव्य आयोजन, हजारों लोग शामिल
गंगा दशहरा के पावन अवसर पर निमतला बर्निंग घाट हॉकर्स एसोसिएशन ने रविवार को श्री भूतनाथ मंदिर के पास निमतला विसर्जन घाट में मां गंगा की आरती का भव्य आयोजन किया.
संवाददाता, कोलकाता
गंगा दशहरा के पावन अवसर पर निमतला बर्निंग घाट हॉकर्स एसोसिएशन ने रविवार को श्री भूतनाथ मंदिर के पास निमतला विसर्जन घाट में मां गंगा की आरती का भव्य आयोजन किया. स्थानीय पार्षद और रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी कोलकाता के वाइस चेयरमैन विजय उपाध्याय के प्रयास से विगत 10 वर्षों से प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में इस वर्ष भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. काफ़ी दूर-दूर से श्रद्धालु इस भव्य आयोजन में हिस्सा लेने के लिए निमतला विसर्जन घाट पहुंचे. भूतनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी धीरेंद्र पात्र, गणेश ठाकुर, महेश ठाकुर के साथ मिलकर सभी पुजारियों ने मंत्रोच्चारण के साथ आरती की ज्योत प्रज्ज्वलित की. वाराणसी के पुजारियों ने बनारस की तर्ज़ पर मां गंगा की भव्य आरती की. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शोभनदेव चट्टोपाध्याय, बाबुन बनर्जी, श्रुति पांडेय, कृष्ण प्रताप सिंह, वरुण मल्लिक, मृणाल साहा, साधना बोस, राजेश सिन्हा, समाजसेवी पं. लक्ष्मीकांत तिवारी, डी. आशीष, राजीव जायसवाल, देवाशीष दत्ता, बीरेंद्र मिश्रा, अरुणा गुप्ता, बागेश मिश्रा, जेपी राय (बंटी), राजेंद्र प्रसाद बुट्टा, भक्ति नाथ झा आदि आयोजन में मुख्य रुप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
