कोलकाता के बीएनआर रेलवे अस्पताल में लगी आग, मरीजों में दहशत का माहौल

आग अस्पताल की तीसरी मंजिल पर नेत्र विभाग के ऑपरेशन थिएटर (ओटी) के पास लगी थी. इसके बाद इसकी सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई.

By Sameer Oraon | April 16, 2024 11:18 AM

विकास कुमार गुप्ता, कोलकाता : कोलकाता के गार्डेनरीच में स्थित बीएनआर रेलवे अस्पताल में आग लगने से मरीजों में दहशत फैल गई. आग मंगलवार सुबह अस्पताल की तीसरी मंजिल में स्थित नेत्र विभाग के ऑपरेशन रूम के बाहर लगी थी. खबर पाकर दमकल की पांच गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई. कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया.

ऑपरेशन थिएटर के पास लगी आग

जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 7 बजे ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवानों ने ऑपरेशन रूम के पास से आग की लपटें निकलते देखा. आग अस्पताल की तीसरी मंजिल पर नेत्र विभाग के ऑपरेशन थिएटर (ओटी) के पास लगी थी. इसके बाद इसकी सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई. तब जाकर ऑपरेशन थियेटर से मरीजों को तुरंत बाहर निकाला गया. बचाव अभियान में आरपीएफ के जवान भी शामिल हुए. इसके बाद दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गयी. बताया जा रहा है कि काफी कोशिशों के बाद आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि, खबर है कि ऑपरेशन थिएटर के कई उपकरण क्षतिग्रस्त हो गये हैं. सुबह हुई इस घटना से मरीज काफी डरे हुए हैं.

Also Read: कब तक आ सकता है पश्चिम बंगाल 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट, जानें कहां और कैसे करें चेक

सभी लोग हैं सुरक्षित

बताया जा रहा है कि फिलहाल सभी लोग सुरक्षित हैं. अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि चिंता की कोई बात नहीं है. नेत्र रोग विभाग का ऑपरेशन थियेटर बंद कर दिया गया है. आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि नये उपकरण लगने के बाद ही सर्जरी संभव हो पाएगी. दमकलकर्मी आग लगने के सटीक कारणों का पता लगा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version