दत्तपुकुर : कमरे में लगी आग, सामान सहित दस्तावेज हुए खाक

उत्तर 24 परगना के दत्तपुकुर थानांतर्गत कासिमपुर इलाके में रविवार सुबह घर के कमरे में आग लगने से अफरातफरी मच गयी.

By Prabhat Khabar Print | May 27, 2024 12:24 AM

बारासात. उत्तर 24 परगना के दत्तपुकुर थानांतर्गत कासिमपुर इलाके में रविवार सुबह घर के कमरे में आग लगने से अफरातफरी मच गयी. हालांकि दमकलकर्मियों के पहुंचने के पहले ही लोगों ने आग बुझा दी. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कमरे में मौजूद सारा सामान जलकर खाक हो गया. जानकारी के मुताबिक, मकान मालिक का नाम समीर राय है. घटना सुबह करीब छह बजे की है. समीर राय का कहना है कि वह सुबह उठकर घर से बाहर गये थे. आठ बजे के करीब एक कमरे में आग लगने की खबर पाकर वह दौड़े-दौड़े आये. बाकी दो कमरे में घर के अन्य सदस्य सोये थे, उन्हें घटना का पता भी नहीं चल पाया. स्थानीय लोगों ने आग की लपटें देख आस-पास से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश की. काफी प्रयास के बाद आग बुझा ली गयी. दमकल विभाग को भी सूचना दी गयी, लेकिन दमकलकर्मियों के वहां पहुंचने से पहले ही आग बुझा ली गयी. बताया जाता है कि घर में रखे टीवी से लेकर सारे कीमती सामान जल गये. नकद रुपये भी जल गये. कई दस्तावेज भी आग की भेंट चढ़ गये. सब कुछ जलकर खाक हो गया. समीर राय ने बताया कि मतुआ महासंघ का कार्ड भी जल गया.

घटना की खबर पाकर कासिमपुर नतूनपाड़ा पंचायत की सदस्य सुजाता ओझा के पति अमर ओझा मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि आग कैसे लगी, यह पता नहीं चल पा रहा है. आशंका जतायी जा रही है कि जलती बीड़ी पीकर फेंकने से आग लगी होगी. काफी नुकसान हुआ है. पंचायत की तरफ से प्रधान से बात कर हर तरह की मदद का आश्वासन दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version