चौभागा में मीटर बॉक्स में लगी आग

महानगर के तिलजला थाना क्षेत्र में स्थित चौभागा रोड में बुधवार देर रात एक मकान के ग्राउंड फ्लोर में स्थित एक मीटर बॉक्स में आग लगने से वहां अफरातफरी की स्थिति व्याप्त हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 9:43 PM

कोलकाता. महानगर के तिलजला थाना क्षेत्र में स्थित चौभागा रोड में बुधवार देर रात एक मकान के ग्राउंड फ्लोर में स्थित एक मीटर बॉक्स में आग लगने से वहां अफरातफरी की स्थिति व्याप्त हो गयी. आग एक मंजिली इमारत के ग्राउंड फ्लोर में बुधवार देर रात को लगी थी. खबर पाकर दमकल की एक गाड़ी के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और एक घंटे में आग पर काबू पा लिया. आग लगने का प्राथमिक कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है. इस घटना के कारण काफी देर तक लोग आतंकित थे. देर रात दो बजे के करीब स्थिति को सामान्य कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है