एचएस के नतीजों में पूर्व मेदिनीपुर जिला अव्वल

उच्च माध्यमिक परीक्षा के नतीजों की घोषणा के दौरान काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. चिरंजीव भट्टाचार्य ने जानकारी दी कि पूर्व मेदिनीपुर जिला का परीक्षा परिणामों अव्वल रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 1:59 AM

संवाददाता, कोलकाता

उच्च माध्यमिक परीक्षा के नतीजों की घोषणा के दौरान काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. चिरंजीव भट्टाचार्य ने जानकारी दी कि पूर्व मेदिनीपुर जिला का परीक्षा परिणामों अव्वल रहा. इस जिले का पास प्रतिशत 95.77 रहा. दक्षिण 24 परगना का नतीजा 92.87 प्रतिशत, पश्चिम मेदिनीपुर का नतीजा 92.72 प्रतिशत, कलिम्पोंग 92.51 प्रतिशत, कोलकाता 92.13 प्रतिशत, उत्तर 24 परगना 92.05 प्रतिशत, नदिया 91.73 प्रतिशत, हावड़ा व हुगली का 91.06 प्रतिशत, वीरभूम 90.21 प्रतिशत, मुर्शिदाबाद 89.70 प्रतिशत, बाकुड़ा 89.21प्रतिशत, दक्षिण दिनाजपुर 88.80 प्रतिशत, दार्जिलिंग 88.77 प्रतिशत, पूर्व बर्दवान 88.67 प्रतिशत, कूचबिहार 88.07 प्रतिशत, झाड़ग्राम 87.35 प्रतिशत, उत्तर दिनाजपुर 86.60 प्रतिशत, मालदा 86.11 प्रतिशत, अलीपुरदुआर 86.02 प्रतिशत, पुरुलिया 85.06 प्रतिशत, पश्चिम बर्दवान 83.54 प्रतिशत और जलपाईगुड़ी का नतीजा क्रमश: 82.38 प्रतिशत रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version