मंहगाई को लेकर डीएम ने की बैठक

बैठक में इस बात पर चर्चा की गयी कि कहीं व्यापारी मनमाने तरीके से तो वस्तुओं की कीमत नहीं बढ़ा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 12:40 AM

हुगली. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के महंगाई को लेकर डीएम मुक्ता आर्य के साथ चर्चा की. इसके बाद डीएम आनन-फानन में अधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिसमें फूड सप्लायर, एग्रीकल्चर मार्केटिंग, बीडीए और सब डिविजनल अफसर शामिल हुए. बैठक में इस बात पर चर्चा की गयी कि कहीं व्यापारी मनमाने तरीके से तो वस्तुओं की कीमत नहीं बढ़ा रहे हैं. बैठक में यह फैसला लिया गया कि बुधवार को विभिन्न बाजारों में इबी और पुलिस अभियान चलायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है