Bengal Chunav 2021 : अब अभिषेक बनर्जी ने खोला दिनेश त्रिवेदी के खिलाफ मोर्चा, कहा- यहां घुटन होती थी, वहां ICU में चले जायेंगे

Bengal Chunav 2021, Dinesh Trivedi, Abhishek Banerjee: अभिषेक बनर्जी ने दिनेश त्रिवेदी का नाम लिये बगैर कहा कि वह (दिनेश) कहते हैं कि तृणमूल कांग्रेस में उन्हें घुटन हो रही थी. यदि वह भाजपा में शामिल हो जाते हैं, तो वे (दिनेश त्रिवेदी) आइसीयू में चले जायेंगे. तृणमूल नेता ने एक बार फिर अमित शाह, कैलाश विजयवर्गीय समेत भाजपा के केंद्रीय नेताओं को ‘बाहरी’ करार दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2021 11:58 AM

कोलकाता (अमित शर्मा) : बंगाल में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की घड़ी नजदीक आ रही है, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो रही है. शनिवार को दक्षिण 24 परगना जिला के कुलपी में आयोजित जनसभा के दौरान सांसद व तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता अभिषेक बनर्जी ने भाजपा नेताओं पर ही नहीं, बल्कि राज्यसभा से इस्तीफा देने वाले तृणमूल के दिग्गज नेता दिनेश त्रिवेदी पर भी जमकर हमला बोला.

अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने दिनेश त्रिवेदी का नाम लिये बगैर कहा कि वह (दिनेश) कहते हैं कि तृणमूल कांग्रेस में उन्हें घुटन हो रही थी. यदि वह BJP में शामिल हो जाते हैं, तो वे (दिनेश त्रिवेदी) आइसीयू में चले जायेंगे. तृणमूल नेता ने एक बार फिर अमित शाह (Amit Shah), कैलाश विजयवर्गीय समेत भाजपा के केंद्रीय नेताओं को ‘बाहरी’ करार दिया.

तृणमूल कोई पोस्टर नहीं, जो उखाड़ फेंकेंगे

अभिषेक ने कहा कि जो लोग कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस व पश्चिम बंगाल (West Bnegal) के बारे में ठीक से नहीं जानते हैं, वे राज्य पर कब्जा करने की बात कहते हैं. इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है. भाजपा नेता श्री शाह पर तंज कसते हुए श्री बनर्जी ने कहा कि ‘वह कहते हैं कि तृणमूल को उखाड़ फेंकेंगे’. तृणमूल (Trinmool) कोई पोस्टर है, जो उखाड़ फेंकेंगे.

Also Read: Bengal Chunav 2021 : बंगाल में चुनाव से पहले ‍BJP को बड़ा झटका, ये दिग्गज नेता कभी भी छोड़ सकते हैं पार्टी
बंगाल पर 50 साल तक शासन करेगी तृणमूल कांग्रेस

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बंगाल में अगले 10 सालों तक भी संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) लागू होने वाला नहीं है. मतुआ समुदाय (Matua Community) को महज गुमराह किया जा रहा है. बंगाल में कमल नहीं खिलेगा. उन्होंने यह भी दावा किया कि विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस 250 सीटों पर जीत हासिल करेगी और अगले 50 साल तक बंगाल पर शासन करेगी.


दिनेश ने भी किया पलटवार

पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी ने भी अभिषेक बनर्जी पर पलटवार कर दिया है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक के मैदान में वह (अभिषेक) अभी नये हैं. अच्छा कर रहे हैं. उन्हें इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि वह ऐसा कुछ नहीं करें, जिससे उनकी पार्टी की छवि धूमिल हो.

Also Read: Bengal Chunav 2021 : हेमंत सोरेन, तेजस्वी के बाद अब अखिलेश यादव भी बढ़ायेंगे ममता की मुश्किलें, बंगाल चुनाव से पहले इन सीटों पर ठोका दावा

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version