सरकारी पहल पर इको पार्क में हुआ स्केटिंग रिंक का निर्माण
राज्य सरकार के सहयोग से बंगाल स्केटिंग एसोसिएशन ने इको पार्क में राज्य का पहला 200 मीटर का स्केटिंग रिंक बनाया है.
संवाददाता, कोलकाता
राज्य सरकार के सहयोग से बंगाल स्केटिंग एसोसिएशन ने इको पार्क में राज्य का पहला 200 मीटर का स्केटिंग रिंक बनाया है. यह पहल क्षेत्र में रोलर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने और उभरते स्केटर्स के लिए उच्च गुणवत्ता की सुविधाएं प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. बंगाल स्केटिंग एसोसिएशन की सचिव खुशबू केजरीवाल ने स्केटर्स के लिए एक सप्ताह के मुफ्त प्रशिक्षण शिविर की पेशकश की है. कोच शुभ्र गांगुली और टीम मैनेजर देबाशीष कुमार की निगरानी में आयोजित यह शिविर, स्केटर्स को छह से नौ जून तक रायपुर में आयोजित रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सातवें रैंकिंग चैंपियनशिप के लिए तैयार करने का लक्ष्य था. विभिन्न जिलों के स्केटर्स ने शिविर में भाग लिया और बाद में रायपुर में प्रतिस्पर्धा की, जहां उन्होंने प्रशंसनीय परिणाम प्राप्त किये. बंगाल के स्केटर्स ने तीन स्वर्ण, तीन रजत और पांच कांस्य पदक जीते. खुशबू केजरीवाल ने स्केटर्स की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया और पश्चिम बंगाल में युवा प्रतिभाओं को निखारने के प्रति संघ की प्रतिबद्धता को दोहराया. इको पार्क में नया रिंक क्षेत्र में रोलर स्पोर्ट्स के लिए एक केंद्र बनने की उम्मीद है, जो प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं के लिए अत्याधुनिक सुविधा प्रदान करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
