छठे चरण में केंद्रीय बलों की 1020 कंपनियां तैनात करेगा आयोग
छिटपुट हिंसा के बीच सोमवार को चौथे चरण का मतदान संपन्न हो गया. पिछले तीन चरणों का चुनाव शांतिपूर्ण ही रहा है.
कोलकाता. छिटपुट हिंसा के बीच सोमवार को चौथे चरण का मतदान संपन्न हो गया. पिछले तीन चरणों का चुनाव शांतिपूर्ण ही रहा है. लेकिन चौथा चरण हंगामेदार रहा. ऐसे में अब शेष के तीन चरणों के चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीइओ) डॉ आरिज आफताब ने बताया कि छठे चरण में केंद्रीय बलों की कुल 1020 कंपनियों को उतारा जायेगा. बता दें कि इस चरण में आठ लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा. इनमें तमलुक, कांथी, मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, घाटल, पुरुलिया, बिष्णुपुर और बांकुड़ा सीटें शामिल हैं. इन सीटों पर 25 मई को चुनाव होगा. वहीं, पांचवें चरण के चुनाव में 762 केंद्रीय बल को उतारे जाने का निर्णय लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
