Cattle Smuggling Case: क्या सीबीआई अनुव्रत मंडल के घर मारेगी छापा ? तस्करी मामले में जांच तेज

Cattle Smuggling Case: यहां चर्चा कर दें कि अनुव्रत को कल यानी बुधवार को कोलकाता में सीबीआई कार्यालय निजाम पैलेस में पेश होना था. लेकिन उन्होंने शारीरिक बीमारी का हवाला देते हुए सीबीआई के 10वें समन से परहेज किया. खबरों की मानें तो अब अनुव्रत मंडल इलाज के लिए दक्षिण भारत जा सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2022 10:42 AM

Cattle Smuggling Case : पश्‍चिम बंगाल के बीरभूम जिले के तृणमूल कांग्रेस जिला पार्टी अध्यक्ष तथा तृणमूल के दबंग नेता अनुव्रत मंडल के घर गुरुवार को सीबीआई की टीम छापेमारी कर सकती है. आज केंद्रीय वाहिनी के साथ सीबीआई की एक टीम बोलपुर पहुंची है. सीबीआई के एक बार फिर बोलपुर पहुंचने पर अटकलें तेज हो गयी है. ऐसी संभावनाएं जतायी जा रही है की पशु तस्करी मामले में सीबीआई जड़ित आरोपियों से पूछताछ कर सकती है. इसे लेकर सुबह से ही बोलपुर समेत जिले में अटकलें भी तेज हो रही हैं.

यहां चर्चा कर दें कि अनुव्रत को कल यानी बुधवार को कोलकाता में सीबीआई कार्यालय निजाम पैलेस में पेश होना था. लेकिन उन्होंने शारीरिक बीमारी का हवाला देते हुए सीबीआई के 10वें समन से परहेज किया. खबरों की मानें तो अब अनुव्रत मंडल इलाज के लिए दक्षिण भारत जा सकते हैं. बुधवार को अनुव्रत ने एक वकील के जरिए सीबीआई को चिट्ठी भेजी गयी थी. उन्होंने 14 दिन का समय मांगा है. अनुव्रत के वकील ने कहा कि वह ठीक होने पर ही अधिकारियों को सूचित करेंगे.

गाय तस्करी मामले में जांच

उधर, गाय तस्करी मामले की जांच में बार-बार हाजिरी से परहेज करने पर अधिकारी अनुव्रत से नाराज हैं. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने पर विचार कर रही है. इसलिए बोलपुर में आज सुबह ही सीबीआई की एक टीम पहुंची है. सीबीआई की एक टीम बुधवार रात में भी बोलपुर पहुंची थी. सुबह एक और टीम बोलपुर पहुंची. सीबीआई के अधिकारी कुल पांच वाहनों में बोलपुर पहुंचे है. इनमें से तीन वाहन कोलकाता के निजाम पैलेस और दो आसनसोल स्थित सीबीआई कार्यालय से आए है.

Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई ने नियुक्ति समिति के दो पूर्व सदस्यों को किया गिरफ्तार
क्या सीबीआई अनुव्रत के घर में कदम रखेगी?

सीबीआई के अधिकारी बोलपुर में केंद्र सरकार के गेस्ट हाउस में ठहरे हुए हैं. उनके साथ केंद्रीय बल पहले ही वहां पहुंच चुकी हैं. एक बैंक कर्मचारी को भी बुलाया गया है. सीबीआई इस बार बोलपुर में तलाशी अभियान चलाएगी. लेकिन सवाल है की क्या सीबीआई की टीम अनुव्रत के घर में कदम रखेगी? सुबह से ही इस विषय को लेकर इलाके में खलबली मची हुई है.

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Next Article

Exit mobile version