West Bengal News: पश्चिम बंगाल में BSF की बड़ी कार्रवाई, 16 किलो सोना जब्त, एक गिरफ्तार

बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे उत्तर 24 परगना में 16 किलो सोना जब्त किया है. जब्त सोने की कीमत 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

By Kunal Kishore | May 26, 2024 6:47 PM

West Bengal News: बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत-बंग्लादेश सीमा से सटे पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना से सोने की भारी मात्रा में सोना जब्त किया. जानकारी के मुताबिक जब्त सोने की कीमत 12 करोड़ रुपये है.

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक बीएसएफ गुप्त जानकारी मिली की हलदरपाड़ा गांव के एक घर में भारी मात्रा में सोना तस्करी कर लाया गया है. तस्कर ने यह सोना अपने घर में रखा था. बीएसएफ ने कार्रवाई करते हुए तस्कर के ठिकाने में छापेमारी की. बीएसएफ ने छापेमारी के दौरान सोने की 89 बिस्कुट बरामद की. इस दौरान बीएसएफ के जवान भी सोने की मात्रा देख चौंक गए. जब्त सोने का वजन 16 किलो से अधिक है और इसकी कीमत 12 करोड़ से अधिक आंकी गई है.

2024 की सबसे बड़ी जब्ती

सोने की इतनी बड़ी खेप पकड़े जाने को बीएसएफ की बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है. यह जब्ती लोकसभा चुनाव के छठे चरण के दौरान हुई है. आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह मार्च महीने में बांग्लादेश के तस्कर के संपर्क में आया था. बांग्लादेशी तस्कर ने उसे सोना अपने घर में रखने को कहा. इसकी एवज में वह इसके लिए 400 रुपये दिन के हिसाब से पैसे देगा. बांग्लादेशी युवक ने इस दौरान कई बार सोना तस्करी कर युवक के घर में लाता रहा. सोने के 89 बिस्कुट की यह खेप उसे 25 मई को दी गई जिसे उसने घर में छुपा कर रख लिया.

पहले भी सोने की तस्करी के आरोप में युवक जेल जा चुका है

आरोपी युवक ने पूछताछ में बताया कि वह पहले भी सोने की तस्करी के लिए जेल जा चुका है. इसके आरोप में उसने एक महीने जेल में भी बिताया है. अभी फिलहाल इस मामले में उसका केस बनगांव कोर्ट में चल रहा है.

Also Read : Cyclone Remal: बंगाल में रेमल तूफान का दिखने लगा असर, बारिश के साथ चल रहीं तेज हवाएं, अलर्ट जारी

Next Article

Exit mobile version