Bengal Chunav 2021 से ठीक पहले Mamata Banerjee का सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, अब राज्य के इन कर्मियों को मिलेगा घर

Bengal Chunav 2021, awas yojana : ममता बनर्जी की सरकार विधानसभा चुनाव से पहले कर्मचारियों के लिए आवास की व्यवस्था कर रही है. इसके लिये न्यूटाउन के एक्शन एरिया एक, दो और तीन में कुल 400 प्लॉट आवंटित किये गये हैं. आवेदकों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है. ये घर ‘नो प्रॉफिट नो लॉस’ के आधार पर बनाये जायेंगे.

By Prabhat Khabar | February 15, 2021 11:29 AM

Bengal Chunav 2021 : ममता बनर्जी की सरकार विधानसभा चुनाव से पहले कर्मचारियों के लिए आवास की व्यवस्था कर रही है. इसके लिये न्यूटाउन के एक्शन एरिया एक, दो और तीन में कुल 400 प्लॉट आवंटित किये गये हैं. आवेदकों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है. ये घर ‘नो प्रॉफिट नो लॉस’ के आधार पर बनाये जायेंगे. हालांकि इस योजना को पाने के लिए सहकारी टीम बनानी होगी.

जानकारी के अनुसार ये तीन श्रेणियां एचआइजी, एमआइजी-1 और एमआइजी-2 हैं. एचआइजी श्रेणी के आवास के लिये 19, 87,196 रुपये प्रति कट्ठा की दर से लगभग 5.98 कट्ठा जमीन आवंटित की गयी है. 16,55,997 रुपये प्रति कट्ठा के दाम पर एमआइजी-1 और एमआइजी-2 श्रेणी के लिये क्रमश 4.03 कट्ठा और 5.01 कट्ठा जमीन आवंटित की गयी है. सरकार इसके तहत सभी पात्र कर्मियों को घर की सुविधा देगी.

राज्य सरकार के कर्मचारी अपनी श्रेणी के अनुसार सहकारी समितियां बनाकर आवेदन कर सकते हैं. प्रत्येक सहकारी समिति में कम से कम 8 सदस्य होने चाहिये. कर्मचारियों को यह जमीन लॉटरी के आधार पर वितरित की जायेगी. इन फ्लैटों के बारे में अटकलों को रोकने के लिए सरकार की शर्त है कि इन आवासों को 15 साल से पहले नहीं बेचा जा सकता है. 15 साल की अवधि के बाद भी इसने बेचने की स्थिति में सरकारी कर्मचारियों को ही बेचना होगा. इस बार राज्य सरकार ने डीए के साथ एक बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत दो लाख रुपये वेतन पाने वाले कर्मचारियों को भी अब से डीए मिलेगा. यह नियम जनवरी से प्रभावी हो गया है.

Also Read: Bengal Chunav 2021 : नुसरत जहां के कार्यक्रम में ‘खेला होबे, खेला होबे’, डीजे की धुन पर झूमे कार्यकर्ता, गरमा रही बंगाल की राजनीति

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version