West Bengal News: बांग्लादेश सीमा में घुसने के दौरान BSF ने हत्या आरोपी को पकड़ा, महाराष्ट्र से पहुंचा था बंगाल

Bengal News in Hindi: अवैध रूप से सीमा पार कराने के लिए दलाल को दिये थे "10 हजार".बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 6:00 बजे नदिया स्थित सीमा चौकी रंगियापोता इलाके में तैनात जवानों ने देखा कि एक संदिग्ध व्यक्ति बांग्लादेश की ओर बढ़ रहा है. बीएसएफ के जवानों ने उसे रुकने को कहा, पर वह भागने लगा.

By Contributor | March 21, 2021 9:21 PM

कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके से हत्या के एक आरोपी को पकड़ लिया, जब वह अवैध रूप से सीमा पार करने के चक्कर में था. आरोपी का नाम नासिर शेख (27) बताया गया है. वह महाराष्ट्र के पालघर जिला के वसई के नालासोपारा इलाके का निवासी है. बीएसएफ ने आरोपी को भीमपुर थाने को सौंपा दिया है.

Also Read: BJP का ‘सोनार बांग्ला’, सोनारपुर में फिल्म सिटी, ऑस्कर की तरह टैगोर प्राइज, बिना डर के दुर्गा और सरस्वती पूजा

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 6:00 बजे नदिया स्थित सीमा चौकी रंगियापोता इलाके में तैनात जवानों ने देखा कि एक संदिग्ध व्यक्ति बांग्लादेश की ओर बढ़ रहा है. बीएसएफ के जवानों ने उसे रुकने को कहा पर वह भागने लगा. हालांकि, थोड़ी दूर जाते ही वह जवानों के हत्थे चढ़ गया. आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन, ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड जब्त किये गये हैं.

बीएसएफ को आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उस पर एक व्यक्ति की हत्या का आरोप है. अदालत में उसका मामला विचाराधीन है. वह ठाणे सेंट्रल जेल में बंद था. हत्या के मामले में वह गत दो दिसंबर को जमानत पर रिहा हुआ था. इसके बाद वह मुंबई से कोलकाता आया था और बांग्लादेश जाने के फेर में था. इस बीच, उसकी मुलाकात एक दलाल से हुई, जिसे उसने बांग्लादेश से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कराने के लिए करीब 10 हजार रुपये दिये थे.

Also Read: भाजपा के संकल्प पत्र ‘ए बार सोनार बांग्ला ए बार बीजेपी’ में बेटियों को मुफ्त शिक्षा, किसानों को 10 हजार रुपये और नये कोलकाता का वादा

नासिर को लेकर वह दलाल नदिया स्थित सीमावर्ती इलाके में पहुंचा. वहां से आरोपी सीमा पार करने की कोशिश में था. लेकिन इससे पहले ही उसे बीएसएफ ने धर-दबोचा. बीएसएफ ने आरोपी को भीमपुर थाना की पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने आरोपी को शनिवार को नदिया स्थित अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजने का आदेश हुआ.

Also Read: Bengal Education Update: स्कूल भेज रहे अभिभावकों को सूचना, फीस भुगतान नहीं तो रिजल्ट भी नहीं

Posted By- Aditi Singh

Next Article

Exit mobile version