Corona नियमों की उड़ी धज्जियां, बिना हेलमेट- मास्क पहने TMC समर्थकों ने निकाली रैली

Bengal news In Hindi: दुर्गापुर में गुरुवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों एवं कार्यकर्ताओं ने कोरोना को भूल अंधाधुंध चुनाव प्रचार किया. दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल प्रत्याशी ने बाइक रैली का आयोजन कर शक्ति प्रदर्शन किया. वहीं रैली के दौरान आयोग द्वारा जारी कोरोना के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गयीं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2021 4:16 PM

दुर्गापुर: जहां बंगाल में छठे चरण के मतदान सम्पन हुए वहीं साथ ही साथ सातवें चारण के मतदान के लिए रैलियां एवं चुनावी प्रचार में सभी पार्टियों के कार्यकर्त्ता लग चुके है. दुर्गापुर में गुरुवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों एवं कार्यकर्ताओं ने कोरोना को भूल अंधाधुंध चुनाव प्रचार किया. दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल प्रत्याशी ने बाइक रैली का आयोजन कर शक्ति प्रदर्शन किया. वहीं रैली के दौरान आयोग द्वारा जारी कोरोना के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गयीं.

Also Read: बंगाल में कोरोना की ट्रिपल म्यूटेंट ने बढ़ाई टेंशन, हर दिन गहराते संकट में आखिर कैसे होगा चुनाव

रैली में शामिल अधिकांश समर्थक बिना हेलमेट, बिना मास्क और सोशल डिस्टैंन्स तो बिलकुल भी नहीं रख के उन्होंने रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. रैली दुर्गापुर के पीसीबीएल गेट से शुरू की गई जो विभिन्न इलाकों की परिक्रमा कर सिटी सेंटर में पहुंचकर समाप्त हुई. इस दौरान तृणमूल प्रत्याशी के साथ एमएमआईसी धर्मेंद्र यादव एवं रूमा पाड़ियाल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. वही नियमों का धज्जियां उड़ाने को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने कड़ी निंदा की है एवं चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कही.

विश्वनाथ पड़ियाल ने विरोधियों द्वारा लगाए जा रहे आरोप को गलत बताते हुए कहा कि रैली आयोग के नियम के मुताबिक की गई है. उन्होंने बताया कि दो मई के बाद पश्चिम बंगाल से भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा. 2 मई तक भाजपा बंगाल से साफ़ हो ना हो पर अगर ऐसे ही रैलियां और चुनाव प्रचार चलता रहा तो भारत जो अभी कोरोना के मामले में पूरी दुनिया में दूसरे स्थान पर है उसे पहले स्थान पर आने पर थोड़ा भी समय नहीं लगेगा.

Also Read: बीरपाड़ा से तीन कारें और 12 गोल्ड कलर मैटेलिक बार बरामद, नौ तस्कर गिरफ्तार

Posted By: Aditi Singh

Next Article

Exit mobile version