Bengal Assembly Election 2021: आखिर ममता बनर्जी को क्यों पसंद नहीं है पीएम मोदी के पंडाल बांधने वाले?

west bengal election 2021 cm mamata banerjee not like pm narendra modi pandal tyrants here is the answer: बंगाल चुनाव में टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच जुबानी जंग जारी हैं. अब बंगाल की राजनीति कोरोना महामारी के बीच पहुंच गयी हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप लगा रही हैं. अब टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी बंगाल में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में पंडाल बांधने वालों पर भी आरोप लगाने लगी हैं. नदिया जिले के तेहट्टा में चुनावी जनसभा से ममता बनर्जी ने कोरोना को लेकर पीएम नरेंद्र माेदी के कार्यक्रमों में पंडाल बांधने वालों को घेरा हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2021 5:36 PM

Bengal Assembly Election 2021: बंगाल चुनाव में टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच जुबानी जंग जारी हैं. अब बंगाल की राजनीति कोरोना महामारी के बीच पहुंच गयी हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप लगा रही हैं. अब टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी बंगाल में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में पंडाल बांधने वालों पर भी आरोप लगाने लगी हैं. नदिया जिले के तेहट्टा में चुनावी जनसभा से ममता बनर्जी ने कोरोना को लेकर पीएम नरेंद्र माेदी के कार्यक्रमों में पंडाल बांधने वालों को घेरा हैं.

ममता बनर्जी ने आरोप लगाया, बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों के पीछे पीएम नरेंद्र मोदी के पंडाल बांधने वाले हैं. पीएम मोदी अपने साथ बाहर से लोगों को ला रहे हैं जिनके कारण बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. ममता बनर्जी का आरोप है, पीएम मोदी के बुलावे पर बाहर से आये लोग बंगाल के गेस्ट हाउस और होटलों में भर चुके हैं. बाहर से आये इन लोगों का कोरोना टेस्ट नहीं किया जाता है, ऐसे में ये पता करना मुश्किल है कोई अपने साथ कोरोना संक्रमण लेकर आया है या नहीं.

Also Read: Bengal Election 2021: रूपा गांगुली भी कोरोना पाॅजिटिव,घर में खुद को किया कोरेंटिन

बता दें कि ममता बनर्जी के इन आरोपों पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी निशाना साधा हैं. दिलीप घोष ने कहा, ममता बनर्जी भूल गयी है पीएम नरेंद्र माेदी के कार्यक्रम के लिए पंडाल बंगाल के कारीगर और मजदूर ही बांधते हैं. उनसे कोरोना नहीं फैल रहा हैं बल्कि ममता बनर्जी कोरोना फैला रही हैं. वहीं ममता बनर्जी ने यह भी आरोप लगाया है, दिल्ली से आने वाले सेंट्रल फोर्स के जवानों से भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. दिल्ली में कोरोना बेलगाम हो गयी है.इसलिए दिल्ली से आने वाले एसपीजी, सेंट्रल फोर्स के जवान भी कोरोना संक्रमित है.

ममता बनर्जी ने यह भी कहा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में कोरोना के ग्राफ बढ़ रहे हैं. उनका यह भी आरोप है, सेंट्रल फोर्स के जवान भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है और कहा है वो बंगाल में कोरोना फैलाना बंद करें. इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कहा, चुनाव आयोग से अपील की जायेगी बाहर से आने वाले लोगों का पहले कोरोना जांच हो, उसकी रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही उन्हें बंगाल में आने की इजाजत दी जाये.

Also Read: Bengal Election 2021: PM Modi के पंडाल बांधने वालों पर ममता बनर्जी के आरोप का दिलीप घोष ने दिया ऐसा जवाब कि…

Posted By: Babita Mali

Next Article

Exit mobile version