मालदा में चुनाव से पहले NCB ने पकड़ी हेरोइन की बड़ी खेप, एक तस्कर गिरफ्तार

west bengal election 2021 Before the election in Malda the Narcotics Control Bureau kolkata zonal unit caught a large quantity of heroine: बंगाल में 6 चरणों की वोटिंग हो चुकी है. सातवें चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होनी है. 26 अप्रैल को मालदा, दक्षिण दिनाजपुर, मुर्शिदाबाद, पश्चिम बर्दवान और कोलकाता दक्षिण की 36 सीटों पर वोटिंग होनी है. मालदा में चुनाव से पहले नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), कोलकाता जोनल यूनिट की टीम ने हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ी और साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान पियारुल इस्लाम (39) के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2021 3:35 PM

बंगाल चुनाव 2021: बंगाल में 6 चरणों की वोटिंग हो चुकी है. सातवें चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होनी है. 26 अप्रैल को मालदा, दक्षिण दिनाजपुर, मुर्शिदाबाद, पश्चिम बर्दवान और कोलकाता दक्षिण की 36 सीटों पर वोटिंग होनी है. मालदा में चुनाव से पहले नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), कोलकाता जोनल यूनिट की टीम ने हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ी और साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान पियारुल इस्लाम (39) के रूप में हुई है.

आरोपी पियारुल मुर्शिदाबाद का रहने वाला है. उसके कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम हेरोइन जब्त की गयी है. एनसीबी सूत्रों ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर पियारुल इस्लाम को उसके घर से पकड़ा गया. उसके कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम सफेद पाउडर पाया गया, जिसकी जांच में पता चला ये सफेद पाउडर हेरोइन है. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर हेरोइन जब्त कर ली गयी. एनसीबी सूत्रों ने बताया अन्तरराष्ट्रीय मार्केट में एक किलो हेरोइन की कीमत 1 लाख रुपये है.

Also Read: दिलीप घोष की रैली में शामिल होने पर BJP कार्यकर्ता की हत्या की कोशिश, आरोपी फरार, TMC पर आरोप

एनसीबी सूत्रों ने बताया शुरूआती जांच में पता चला, पियारुल इस्लाम मालदा में हेरोइन बेचने वाला था. फिर वहां से दीघा में भी हेरोइन सप्लाई करने की प्लानिंग थी. बता दें कि मालदा और मुर्शिदाबाद सहित 5 जिलों में 26 अप्रैल को वोटिंग है. इससे पहले हेरोइन की बड़ी खेप को पकड़ना एनसीबी के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. फिलहाल, पियारुल से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि उसने और कहां- कहां हेरोइन सप्लाई किया है.

आरोपी से पूछताछ कर यह भी जानने की कोशिश की जा रही मामले में और कितने सदस्य शामिल है. यहां तक कि इन इलाकों में मुख्य सप्लायर कौन है और वो हेरोइन कहां से ला रहा था, इस बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है. मालूम हो कि मालदा और मुर्शिदाबाद समेत 5 जिलों में 26 अप्रैल को चुनाव होनी है. उसका रिजल्ट 2 मई को आयेगा.

Also Read: अमित शाह के 200 से अधिक सीट जीतने के दावे पर बंगाल बीजेपी के ‘चाणक्य’ मुकुल रॉय ने क्या कहा? जानिए

Posted by : Babita Mali

Next Article

Exit mobile version