बशीरहाट की भाजपा नेता ने थामा तृणमूल का दामन

उत्तर 24 परगना में भाजपा के बशीरहाट सांगठनिक जिले की महासचिव सीरिया परवीन गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गयीं.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 1:09 AM

कोलकाता . उत्तर 24 परगना में भाजपा के बशीरहाट सांगठनिक जिले की महासचिव सीरिया परवीन गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गयीं. इस दिन यहां तृणमूल भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान पार्टी की नेता डॉ शशि पांजा और ममता बाला ठाकुर ने उन्हें सत्तारूढ़ पार्टी का झंडा देकर स्वागत किया. तृणमूल में शामिल होने के बाद ही परवीन ने कहा : बहुत लोग यह सोचेंगे कि चुनाव के ठीक पहले तृणमूल में शामिल होना मेरा कुछ निजी स्वार्थ होगा, लेकिन सच्चाई यह है कि मैं भाजपा की नीतियों से संतुष्ट नहीं थी. संदेशखाली में असत्य घटनाओं को सत्य साबित करने की कोशिश हो रही है. तृणमूल में शामिल नेताओं को बदनाम करने की साजिश हो रही है. महिलाओं के हित की बात आयी, तब मैं संदेशखाली में आंदोलन में कूद पड़ी, लेकिन बाद में मुझे सच्चाई का पता चला. परवीन के तृणमूल में शामिल होने के बाद तृणमूल नेता पांजा ने भी संदेशखाली से जुड़ीं घटनाओं को लेकर भाजपा पर निशाना साधा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version