निर्मल साथी कर्मियों ने वेतन को लेकर किया प्रदर्शन

आसनसोल नगर निगम के मुख्य दरवाजे के सामने मंगलवार को निर्मल साथी की महिलाओं ने वेतन बकाया को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू किया.

By AMIT KUMAR | August 28, 2025 9:37 PM

आसनसोल.

आसनसोल नगर निगम के मुख्य दरवाजे के सामने मंगलवार को निर्मल साथी की महिलाओं ने वेतन बकाया को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू किया. 106 वार्डों की ये महिलाएं चार महीने से वेतन न मिलने से परेशान हैं. इन प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि उन्हें चार महीने काम करवाया गया लेकिन सिर्फ एक महीने का वेतन दिया गया है. वे अब इसे स्वीकार नहीं करेंगी. उनका साफ कहना है कि वे हर महीने काम के बदले हर महीने वेतन लेंगी. उन्होंने अपने बकाया वेतन को तुरंत जारी करने की मांग की. महिलाओं ने बताया कि मेयर ने उन्हें आश्वासन दिया था लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ.

मेयर बोले- सरकारी पैसे में देर हो सकती है

इस बारे में जब मेयर विधान उपाध्याय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह सरकारी पैसा है. किसी कारणवश पैसा आने में देरी हुई होगी. जब उनसे पूछा गया कि निर्मल साथी की महिलाओं का कहना है कि मेयर ने उनके बकाया पैसे जल्द दिलाने का आश्वासन दिया था. इस पर मेयर ने कहा कि ऐसा नहीं है क्योंकि यह पैसा सरकारी है और जब तक पैसा नहीं आता, तब तक उन्हें पैसा नहीं दिया जा सकता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है