तिराट के युवाओं में निम्न रक्तचाप देख डॉक्टर चौंके
तिराट ग्राम पंचायत अंतर्गत एक गांव में गुरुवार को आयोजित एक स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टरों ने चौंकाने वाली स्थिति देखी. विशेषकर युवाओं और नई पीढ़ी के सदस्यों की जांच के दौरान पाया गया कि उनका ब्लड प्रेशर सामान्य से काफी कम है.
रानीगंज.
तिराट ग्राम पंचायत अंतर्गत एक गांव में गुरुवार को आयोजित एक स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टरों ने चौंकाने वाली स्थिति देखी. विशेषकर युवाओं और नई पीढ़ी के सदस्यों की जांच के दौरान पाया गया कि उनका ब्लड प्रेशर सामान्य से काफी कम है.यह स्थिति डॉक्टरों के लिए चिंता का विषय बना. यह स्वास्थ्य शिविर तिराट ग्राम के बादु शिवानंद आश्रम परिसर में रेशमी ग्रुप ऑफ कंपनीज ने लगाया. कोयला खनन से जुड़ी इस कंपनी के सामाजिक दायित्व के तहत यह पहल की गयी. इसीएल की माइलिंग माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड और रेशमी ग्रुप के क्वारडी तिराट कोल माइंस प्रोजेक्ट के माध्यम से क्षेत्र में लगातार कई बार स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं. पूर्व में चेलोद ग्राम में भी रेशमी ग्रुप ने स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया था.इस बार तिराट गांव में शुभदर्शनी अस्पताल के सहयोग से चार प्रमुख चिकित्सकों की टीम ने ग्रामीणों की जांच की पहली बार में यहां 78 मरीजों की जांच हुई, जिनमें ज्यादातर युवा और बच्चे थे .रिपोर्ट में पाया गया कि 30 लोगों का ब्लड प्रेशर सामान्य से कम है, जबकि इस उम्र में उच्च रक्तचाप की संभावना अधिक रहती है. यह देखकर डॉक्टर हैरान रह गए.इसके अलावा, शिविर में त्वचा रोग व हड्डियों की समस्याएं भी पायी गयीं. इन स्थितियों को देखते हुए डॉक्टरों ने भविष्य में क्षेत्र में और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया.
रेशमी ग्रुप ऑफ कंपनीज़ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमित चक्रवर्ती ने बताया कि आने वाले समय में उनकी कंपनी शिक्षा, स्वास्थ्य और खेलकूद के क्षेत्र में भी विशेष कदम उठाएगी.उन्होंने कहा कि कंपनी क्षेत्र के समग्र विकास पर जोर दे रही है. शिवानंद आश्रम के सह-उपाध्यक्ष परेश मंडल ने रेशमी ग्रुप के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि कंपनी का यह सहयोग आगे भी जारी रहने की उम्मीद है .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
