दुर्गापुर : डीएसपी में गैस पाइप फटने से तीन श्रमिक झुलसे
सेल के दुर्गापुर स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस के पास मरम्मत कार्य के दौरान अचानक गैस भरी पाइप फटने से बरीद बरन घोष, शेख रज्जाक अली और शेख इमरान अली झुलस गए.
दुर्गापुर.
सेल के दुर्गापुर स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस के पास मरम्मत कार्य के दौरान अचानक गैस भरी पाइप फटने से बरीद बरन घोष, शेख रज्जाक अली और शेख इमरान अली झुलस गए. बरीद बरन घोष स्थायी कर्मचारी हैं, जबकि शेख रज्जाक अली और शेख इमरान अली अस्थायी कर्मी हैं. तीनों को तुरंत डीएएसपी मेन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.मरम्मत के दौरान हादसा
यूनियन सूत्रों के अनुसार ब्लास्ट फर्नेस सेक्शन में पाइपलाइन का काम चल रहा था. उसी दौरान पाइपलाइन फट गई और गैस काम कर रहे तीनों श्रमिकों के चेहरे पर लग गई, जिससे वे झुलस गए.यूनियन प्रतिनिधियों का दौरा
घटना की खबर मिलते ही तृणमूल ट्रेड यूनियन सहित विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली. कोर कमेटी सदस्य मानस अधिकारी और अकबर अली भी घटनास्थल पर पहुंचे. तृणमूल यूनियन के जॉइंट जनरल सेक्रेटरी विप्लब विश्वास ने कहा कि डीएसपी में ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं. वह प्रबंधन अधिकारियों के सामने सुरक्षा का मुद्दा उठाएंगे. तीनों घायलों का इलाज दुर्गापुर मेन हॉस्पिटल में जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
