दुर्गापुर में विश्व हिंदू परिषद का विरोध प्रदर्शन, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की

गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने ‘बांग्ला पक्ष’ संगठन की कथित तौर पर आपत्तिजनक गतिविधियों के खिलाफ थाने का घेराव किया.

By AMIT KUMAR | August 28, 2025 9:34 PM

दुर्गापुर.

गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने ‘बांग्ला पक्ष’ संगठन की कथित तौर पर आपत्तिजनक गतिविधियों के खिलाफ थाने का घेराव किया. इससे पहले इलाके में रैली निकाली गयी, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए थाने तक पहुंची. प्रदर्शनकारियों के थाना गेट पर पहुंचते ही पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, पर दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की हो गयी. अंततः प्रदर्शनकारी बैरिकेड़ तोड़ कर अंदर घुस गये और जमीन पर बैठ कर विरोध जताने लगे.

क्या है मामला

विहिप नेताओं का आरोप है कि 24 अगस्त को बांग्ला पक्ष के सदस्यों ने बी-जोन रूट की एक मिनी बस रोककर उस पर लिखे हिंदी नारे ‘जय श्री राम’ को ढकने के लिए मजबूर किया और बंगला भाषा में लिखने का आदेश दिया. उनका कहना है कि इससे हिंदीभाषी समाज की भावनाएं आहत हुई हैं और सामाजिक सौहार्द पर खतरा पैदा हुआ है.

दोनों पक्षों की प्रतिक्रिया

विहिप ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो और आंदोलन जारी रहेगा. दूसरी ओर, बांग्ला पक्ष का कहना है कि घटना को अनावश्यक रूप से बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है और विहिप इस मुद्दे को राजनीतिक रूप दे रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है