पूर्वस्थली में कार से पकड़ा गया 83 किलो गांजा, तस्करी में दो अरेस्ट

पूर्व बर्दवान जिले के पूर्वस्थली थाना क्षेत्र के पारुलिया के पास पुलिस ने पीछा करके एक कार को रोका और उसके अंदर से 83 किलोग्राम गांजा बरामद किया.

By AMIT KUMAR | December 6, 2025 9:37 PM

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिले के पूर्वस्थली थाना क्षेत्र के पारुलिया के पास पुलिस ने पीछा करके एक कार को रोका और उसके अंदर से 83 किलोग्राम गांजा बरामद किया. साथ ही इसकी तस्करी में एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद नादनघाट पुलिस और पूर्वस्थली थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से धावा कर एक कार को जब्त किया है. उक्त कार की तलाशी के बाद भारी मात्रा में गांजे के साथ तस्करी के दो आरोपियों को दबोच लिया गया. पुलिस ने बताया कि ये लोग हुगली की ओर जानेवाले थे, पर अचानक पूर्वस्थली की ओर वाहन को मोड़ लिया. कालना के एसडीपीओ राकेश चौधरी ने बताया कि मुर्शिदाबाद से हुगली की ओर उक्त कार गांजा लेकर जा रही थी. पुलिस के होने की भनक लगते ही तस्करी के आरोपी अचानक अपनी कार लेकर पूर्वस्थली सड़क मार्ग से भागने लगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है