ट्रक और कार की भिड़ंत में तीन लोग हुए घायल
मंगलवार दोपहर एनएच-19 पर घाघर बूडी मंदिर के पास एक स्विफ्ट डिजायर और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
आसनसोल.
मंगलवार दोपहर एनएच-19 पर घाघर बूडी मंदिर के पास एक स्विफ्ट डिजायर और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक कार को करीब 200 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया. कार चालक का सिर फट गया और अन्य दो यात्रियों को भी गंभीर चोटें आयीं. सूत्रों के अनुसार, कार पास के एक शोरूम से बाहर निकल रही थी तभी आसनसोल से कोलकाता की ओर तेज गति से जा रहे ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजने में मदद की. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. ट्रक चालक घटना के बाद फरार हो गया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
