कटवा में वाहनों से लूटपाट के पूर्व तीन बदमाश हुए अरेस्ट
पूर्व बर्दवान जिले के कटवा में वाहनों से लूटपाट करने के पूर्व ही पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के कटवा में वाहनों से लूटपाट करने के पूर्व ही पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से आग्नेयास्त्र आदि बरामद किये गये हैं. पकड़े गये आरोपियों में आकिब शेख (25) उर्फ हुजई, अनवर शेख (38) और हनीफ शेख (38) शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक आकिब का घर पूर्व स्थली थाने के हामिदपुर में है, जबकि बाकी दोनों कटवा थाना इलाके के कैथोन गांव के रहने वाले हैं. सड़क पर कार रोककर लूटपाट करने से पहले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने पकड़ लिया. रविवार की देर रात कटवा थाने की पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान एसटीकेके रोड के डेपारा चौराहे पर छापेमारी कर आग्नेयास्त्र के साथ इन्हें गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि इन लोगों के पास से एक देशी पाइपगन , एक राउंड गोली, चाकू, नायलॉन की रस्सी और डंडा बरामद किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
